Big Bharat-Hindi News

दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम के नाम बदलने पर उठा विवाद, सरकार ने इस पर दी प्रतिक्रिया

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन अहमदाबाद में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा किया गया । वही  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि इस स्टेडियम का नाम ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ होगा। गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि हमने यहां इस तरह की सुविधा कर दी है कि 6 महीने में ओलंपिक, एशियाड और कॉमनवेल्थ जैसे खेलों का आयोजन किया जा सकता है।  अहमदाबाद को अब स्पोर्ट्स सिटी के नाम से जाना जाएगा।

यह भी पढ़े: बिहार: मंगलवार का दिन समस्तीपुर के लोगो के लिए खासा बुरा दिन , दो दो जगहों पर सड़क हादसे में मरने वालों में समस्तीपुर जिले के लोग

वही इस स्टेडियम के नाम को लेकर अब विवाद शुरू हो गया है । राहुल गाँधी ने इस पर टिप्पणी कर दी है जिससे विवाद को हवा मिलती नजर आ रही है । राहुल गाँधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि सच कितनी खूबी से सामने आता है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम – अडानी एंड – रिलायंस एंड जय शाह की अध्यक्षता में! हैशटैग हम दो हमारे दो।

बता दे की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों जिस स्टेडियम का उद्घाटन हुआ है उसका नाम पहले सरदार पटेल के नाम पर रखा गया था। हालांकि अब इसे देश के प्रधानमंत्री के नाम पर “नरेंद्र मोदी स्टेडियम”  कर दिया गया है। इसी नामकरण को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है।

वही कांग्रेस के प्रवक्ता प्रिया श्रीनेत के द्वारा सरदार पटेल का अपमान बताया गया । उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, मोटेरा स्टेडियम से सरदार पटेल का नाम हटा कर नरेंद्र मोदी रखना आजादी के महानायक का घोर अपमान है। श्रीनेत ने ट्वीट में प्रधानमंत्री से सवाल किया कि आपके दंभ और अहंकार की कोई तो सीमा होगी।

सरकार ने दी प्रतिक्रिया

बाद में स्टेडियम के नाम बदलने के विवाद को लेकर सरकार की प्रतिक्रिया आई है। सरकार ने कहा है कि सिर्फ मोटेरा स्टेडियम का नाम ही बदला गया है, जबकि पूरे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का नाम अभी भी सरदार पटेल के नाम पर ही है।

यह भी पढ़े: बिहार: सिवान में एक साथ लगभग 200 लोग बीमार , डीएम ने दिया जाँच का आदेश ,जाने क्या है पूरा मामला

स्टेडियम में दर्शक के बैठने की क्षमता

बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नए सिरे से तैयार किए गए मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन किया जो दुनिया का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम है जिसमें एक लाख 32 हजार दर्शक के बैठने की क्षमता है । वही गृहमंत्री अमित शाह और खेलमंत्री किरेन रीजीजू समेत कई विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में स्टेडियम का उद्घाटन किया गया । यह करीब 63 एकड़ से अधिक परिसर में फैले हुआ है।  और इस पर 800 करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं। इससे पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड सबसे बड़ा स्टेडियम था जिसकी दर्शक क्षमता 90000 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *