IPL-2021 CSK vs DC: चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानिए वानखेड़े स्टेडियम किसका कितना दबदबा

IPL-2021 CSK vs DC : आईपीएल के 14 वें सीजन का दूसरा मैच 7: 30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है। दोनों टीमों ने मैच की तैयारी कर चुके है। बता दे दिल्ली कैपिटल की ओर से ऋषभ पंत कप्तानी के रूप में अपने टीम की अगुवाई करेंगे। ऋषभ पंत ने अभी तक आईपीएल में 68 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2079 रन 152 के स्ट्राइक रेट से बनाएं है।
वहीं इस बार चेन्नई की टीम में सुरेश रैना की आने से मिडिल ऑर्डर और मजबूत हो गया है। साथ ही चेन्नई सुपर किंग के मिडिल ऑर्डर की जिम्मेवारी फेफ डुप्लेसी और रोबिन उथप्पा के कंधों पर भी होगी। जबकि ऋतुराज गायकवाड़ के कंधो पर भी बल्लेबाजी का पूरी उम्मीद दर्शको को रहेगी, क्योकि ओपनिंग करते हुए पिछले आईपीएल में ऋतुराज गायकवाड ने लगातार तीन अर्धशतक लगाए थे। वही दिल्ली कैपिटल के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन पर भी सबकी नजरे टिकी रहेगी। वे चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध 23 पारियों में 128 स्ट्राइक रेट से 777 रन बनाए हैं।
वानखेड़े स्टेडियम में तेज गेंदबाजों का दबदबा
बता दे की मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल के अंतिम तीन सीजन में तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा है। जिसने आईपीएल के पिछले 3 सीजन में अभी तक 139 विकेट विकेट ले चूका है। वहीं स्पिन गेंदबाज के लिए वह मैदान कुछ खास असर नहीं दिखा पाई। स्पिन गेंदबाज केवल 45 विकेट ही आईपीएल के अंतिम तीन सीजन में बटोर पाए हैं।