Big Bharat-Hindi News

बिहार सरकार ने बाहर से लौटने वाले यात्रियों के लिए बड़ा फैसला लिया, बाहर से लौट रहे यात्रियों को करना होगा ये काम

पटना: बिहार सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर बहार से आने वाले लोगों के लिए बड़ा फैसला लिया है।  बता दे की बिहार में बहार से लौटनेवाले  लोगो की भीड़ बढ़ती जा रही है। जिससे राज्य में कोरोना का ग्राफ में तेजी से वृद्धि होने का खतरा सता रहा है। बिहार सरकार की मुसीबतों को पंजाब, केरल और महाराष्ट्र से आने वाले वाले हवाई यात्री  और अधिक बढ़ा रहे हैं, क्योंकि इन राज्यों में पॉजिटिव की संख्या हजारो में है और इन राज्यों में बिहार के रहने वाले लौट रहे हैं।

करना होगा RTPCR  टेस्ट

दरअसल बिहार की नीतीश सरकार ने राज्य में महाराष्ट्र, पंजाब और केरल से आने वाले यात्रियों के लिए 72 घंटे पूर्व तक कि RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है।  राज्य सरकार ने बिहार (Bihar) में लौट रहे लोगों की भीड़ को देखते हुये यह फैसला लिया है। पटना एयरपोर्ट पर अत्याधिक भीड़ के कारण इनकी जांच सही ढंग से नहीं हो पा रही है। इसलिए पटना जिला प्रसाशन ने एयरपोर्ट प्रसाशन को सूचित किया है कि पंजाब, केरल, और महाराष्ट्र से पटना आने वाले यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान से हवाई यात्रा प्रारंभ करने के 72 घंटे पूर्व तक का कोविड 19 RTPCR जांच प्रमाण पत्र को रखना अनिवार्य किया जाए।

जिला प्रशासन ने दिया निर्देश

वही जिला प्रसाशन ने पटना एयरपोर्ट प्रसाशन को यह भी निर्देशित किया है कि सभी एयरलाइंस को यह सूचित  किया जाय कि  जिस यात्रियों के पास बोर्डिंग के समय RTPCR जांच प्रमाण पत्र निगेटिव रिपोर्ट है वैसे यात्री को हवाई यात्रा करने की अनुमति दी जाय। साथ ही यात्रियों को 10 दिनों तक होम क्वारंटीन रहने को भी निर्देश दिया जाय।

गौरतलब है की बिहार में पिछले तीन दिनों में 3 हजार से अधिक मामले आये हैं।  जिसमे  अकेले पटना में 12 सौ से 15 सौ तक के पॉजिटिव मरीज रोज मिल रहे है। बता दे  कि जिस तरह से कोरोना की दूसरी लहर से देश के कई राज्यों की परेशानी बढ़ी है वहां बिहार में भी सरकार और जिला प्रसाशन इससे निपटने के लिए  युद्ध स्तर पर जुट गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *