Big Bharat-Hindi News

सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने दिल्ली हाईकोर्ट में की याचिका दायर , बेटे की मौत पर बन रही फिल्म पर रोक लगाने को कहा

पटना: बिहार के दिवगंत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर   पर बनी फिल्म “न्याय द जस्टिस” को लेकर उनके पिता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की  है। उन्होंने इस  याचिका में अभिनेता सुशांत पर बनी फिल्म पर रोक  लगाने को कहा है । दरअसल  , न्याय द जस्टिस का टीजर कुछ ही दिन पहले रिलीज किया गया है। जिस पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुशांत सिंह के पिता ने रोक लगाने की मांग कर दी है।

टीजर में अहम रोल

बता दे इस टीजर में शक्ति कपूर जैसे दिग्गज कलाकार अभिनय कर रहे है । वही इस टीजर में सुशांत के किरदार का नाम महेंद्र है और इस रोल के लिए जुबेर खान को कास्ट किया गया है। फिल्म में रिया को उर्वशी का नाम दिया गया है और  श्रेया शुक्ला रिया चक्रवर्ती  का किरदार निभा रही है । इसमें दिखाया गया है कि एक एक्टर आत्महत्या कर लेता है और उसके बाद कैसे जांच एजेंसियां इस भंवर जाल में फंस जाती हैं कि ये सुसाइड है या आत्महत्या?

यह भी पढ़े: बिहार: पटना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार पर कड़ी नाराजगी जतायी, राज्य सरकार की ढिलाई को काफी गंभीरता से लिया

हालांकि, परिवार वालों का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत के निजी जीवन का कोई भी प्रकाशन, उत्पादन या चित्रण, निजता के मौलिक अधिकार का एक कुंद और विलक्षण उल्लंघन है, जिसे उनके परिवार के स्वीकृती  बिना दूर नहीं किया जा सकता है।  जबकि   फिल्म के निर्माताओं का कहना है कि सुशांत का केस पब्ल‍िक डोमेन में है, इसल‍िए इजाजत का कोई सवाल नहीं उठता। वहीं, टीजर लॉच के बाद से सुशांत के पिता तो उनसे नाराज तो  है ही पर उनके साथ ही साथ कई फैंस ने भी इसका जमकर विरोध किया है।

यह भी पढ़े:बिहार के फेमस भोजपुरी गीतकार की कोरोना से मौत , भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम का माहौल

गौरतलब है कि 14 जून,2020 को सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके बांद्रा स्थित फैल्ट पर पाया गया था। जिसके बाद कई जाँच ऐजेसीं  इस मामले पर जाँच कर रही है। हालांकि, अब तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सुशांत की मौत के पीछे का कारण क्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *