IPL- 2021 RCB vs PBKS: बंगलुरु और पंजाब की होगी जबरदस्त टक्कर , क्या पंजाब मैच जीतेगी आरसीबी के खिलाफ?

IPL- 2021 RCB vs PBKS: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच IPL का 26 वां मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में 7:30 बजे से खेला जाएगा । इस आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 6 मैच में से 5 में जीत के साथ नेट रन रेट के आधार पर तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। वहीं पंजाब किंग्स की टीम 6 मैच में से 2 में जीत के साथ नेट रन रेट के आधार पर छठे नंबर पर बने हुए हैं । देखना होगा आज के मैच में दोनों में से कौन बाजी मारती है।
हेड 2 हेड
ओवरऑल इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 26 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से पंजाब किंग्स ने 14 मैच जीते हैं और बेंगलुरु 12 मैच जीती है । पहले बैटिंग की बात करें तो पंजाब किंग 5 मैच जीते हैं । जबकि बेंगलुरु पहले बैटिंग करते हुए पंजाब के खिलाफ 6 मैच जीते हैं । सेकंड बैटिंग की बात करें तो रनों का पीछा करते हुए पंजाब ने 2 मैच जीते हैं। जबकि रनों का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स के विरुद्ध बेंगलुरु ने 5 मैच जीते हैं। नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में यह दोनों की पहली बार एक दूसरे के विरुद्ध आमने सामने होगी ।
IPL 2020 में यह दोनों टीमें एक दूसरे के विरुद्ध 2 मैच खेले जिसमें से दोनों मैच पंजाब किंग ने जीते । वही अगर लास्ट 6 मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स को पिछले 6 मैच में 2 मैच में जीत मिली है पाई है । वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पिछले 6 मैच में 5 मैच जीती है । यहां देखा जाए तो पंजाब किंग्स के सामने रॉयल चैलेंज बेंगलुरु की परफॉर्मेंस काफी ज्यादा अच्छी नजर आ रही है ।
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी कोई खास नहीं दिख रही है। वही पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की बात करें तो किसी मैच मैं बढ़िया गेंदबाजी हो रही है तो किसी मैच में है अच्छी गेंदबाजी नहीं हो रही है। अगर देखा जाए तो पंजाब की टीम मैं बैलेंस नजर नहीं आ रही है और एवरेज परफॉर्मेंस कर रही है । वहीं पंजाब किंग्स की टीम में चेंजेज की बात करें तो निकोलस पूरन की जगह पर है डेविड मलान खेल सकते हैं ।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल के इस सीजन में अभी तक सिर्फ एक मैच चेन्नई सुपर किंग से हारी है । अगर उस मैच को छोड़ दे तो लगातार सभी मैच जीते हैं और सभी मैच में उनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस रही है । RCB के लिए ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स ने बहुत ही जबरदस्त बल्लेबाजी की है और दोनों बहुत ही जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं वहीं गेंदबाजी की बात करें तो हर्षद पटेल ने बहुत ही शानदार की गेंदबाजी की है । बेंगलुरु की टीम को देखा जाए तो बेंगलुरु की टीम मैं पूरी बेहतर नजर आ रही है ।