Big Bharat-Hindi News

शहाबुद्दीन की कोरोना से हुई मौत को तिहाड़ जेल प्रशासन ने किया खंडन, मौत को बताया अफवाह

नई दिल्ली:  बिहार के प्रसिद्ध  बाहुबली और सीवान से सांसद रह चुके मोहम्मद शहाबुद्दीन  की कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से मौत की खबरे आ रही है। बता दे दिल्ली की तिहाड़ जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे शहाबुद्दीन को दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। त‍िहाड़ जेल प्रशासन ने कहा है कि पूर्व सांसद की हालत गंभीर है, उनका दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल  में इलाज चल रहा है। हालाँकि तिहाड़ जेल प्रशासन ने अभी तक शहाबुद्दीन के मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। तिहाड़ जेल प्रशासन ने इसे अफवाह बताया है।

यह भी पढ़े: IPL- 2021 MI vs CSK: सीएसके और मुंबई इंडियंस होंगे आमने-सामने , जानिए दोनों टीमों का आईपीएल में अब तक का प्रदर्शन

कोर्ट ने दिया था निर्देश

हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे शहाबुद्दीन को पिछले महीने 21 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती किया गया था। दिल्ली हाईकोर्ट ने शहाबुद्दीन को चिकित्सीय निगरानी और समुचित इलाज मुहैया कराने के लिए दिल्ली सरकार और तिहाड़ जिल के प्रशासन को निर्देश दिया था।

हालत अभी स्थिर है

बता दे की तिहाड़ जेल में शहाबुद्दीन को एकदम अलग बैरक में रखा गया था। उसके अलावा उस बैरक में दूसरा कैदी नहीं था। इनका किसी से मिलना जुलना नहीं होता है। पिछले 20-25 दिनों से इनके परिजनों को भी मिलने नहीं दिया जा रहा है। फिर भी इन सबके बावजूद शहाबुद्दीन कोरोना संक्रमित कैसे हो गया, ये चिंता करने की बात है। वही शहाबुद्दीन के कोरोना संक्रमित होने के बारे में तिहाड़ जेल प्रशासन ने बताया था कि उनकी हालत अभी स्थिर है।

यह भी पढ़े: कोरोना संकट: महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले को कलक्टर की दूरदर्शिता ने बनाया आत्मनिर्भर , डॉक्टर राजेंद्र भारूद से सीखना चाहिए नेताओ और मंत्रियो को

तीन दर्जन से अधिक मामले

शहाबुद्दीन के खिलाफ तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले चल रहे हैं तिहाड़ जेल जाने से पहले वे बिहार के भागलपुर और सीवान की जेल में भी लंबे समय तक सजा काट चुके हैं. साल 2018 में जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए, लेकिन जमानत रद्द होने के कारण उन्हें वापस जेल जाना पड़ा. 15 फरवरी 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राजद सांसद को सीवान से तिहाड़ जेल लाने का आदेश दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *