खगड़िया में लॉकडाउन पर सख्ती, सड़क पर, बिना वजह के घुमने वालों की अब खैर नहीं, पुलिस बल के साथ अधिकारी उतरे

खगड़िया: -खगड़िया में भी लॉक डाउन को प्रभावी बनाने को लेकर जिला प्रशासन ने कवायत तेज कर दी है।इसी कड़ी में आज जिले के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीणों इलाको के बाजारों में अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी दुकानों को बंद कराते और बिना वजह घुमते लोगो पर कार्रवाई करते नजर आ रहा है। जिसका असर है कि बाजारों में आवश्यक सेवा की दुकानों को छोड़ अन्य सभी दुकाने बन्द दिख रही है ।दुकानों में जंहा ताला जड़ा हुआ है।
वन्ही बाजारों में लोगो की चहलकदमी नहीं के बराबर देखी जा रही है। शहर में जंहा ADM शत्रुंजय मिश्रा और SDM धर्मेंद्र कुमार अपने दल-बल के साथ भ्रमण कर रहे हैं। वंही गोगरी में SDO सुभाषचन्द्र मंडल और DSP मनोज कुमार मौर्चा सम्भाले हुए है। इनसब के बीच लोगो की आवाजाही को रोकने को लेकर जिले में जगह-जगह चेक पोस्ट और बॉर्डर चेक पोस्ट भी बनाया गया है। डीएम की मॉने तो लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।अपने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी और कर्मी भी बख्शे नहीं जाएंगे।
आपको बता दें कि जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा रोजाना बढ़ता जा रहा है।अब तक जिले में कुल 25 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है।जबकि खगड़िया निवास कुल 43 लोगो की जान अब तक जा चुकी है। 39 मरीज अभी भी डेडिकेटेड कोविड सेंटर में इलाजरत है।जिसमे सात मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है।जबकि कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या दो हजार के पार है।
देखे पूरा वीडियो [yotuwp type=”videos” id=”pD8YEJh3dB4″ ]