Big Bharat-Hindi News

70 से अधिक भेड़ो के झुण्ड को मालगाड़ी रौंदते हुए निकल गयी , पशुपालक रोने-बिलखने लगे

बख्तियारपुर – बख्तियारपुर के राजगीर रेलखंड पर बड़ा गंभीर हादसा का मामला सामने आया है । 70 से अधिक की संख्या में भेड़ो की मौत हो गयी है। दरअसल  मालगाड़ी की चपेट में आने से कटकर 70 से अधिक भेड़ों की मौत हो गयी। बता दे  घटना सिलाव प्रखंड के कड़ाह गांव की है। जहां रेलवे लाइन पर हुए दुर्घटना के बाद अफरातफरी मच गई।

यह भी पढ़े: एम्बुलेंस उद्घाटन मामले पर खुलासा करने वाले पत्रकार पर हुई FIR , तेजस्वी यादव ने सरकार से पूछ सवाल

भेड़ मालिक ने बताया कि हम लोग गया के रहने वाला हैं और हमारे पास करीब 100 भेड़ हैं, जिसे वह घूम-घूमकर चराने का काम करते हैं। रविवार को भी हम भेड़ों को चराने के लिए सिलाव आए थे। इसी दौरान भेड़ रेलवे ट्रैक पार करने लगे और तभी तेज रफ्तार मालगाड़ी आ गई, जिसकी चपेट में आने पर 70 भेडों की मौत हो गई।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही काफी लोग रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए और बचे हुए भेड़ों को रेलवे ट्रैक से हटाया। हादसे के बाद भेड़ मालिक रोने-बिलखने लगा। घटना की जानकारी मिलते ही सिलाव थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले में जुट गयी है। हालांकि मामला जीआरपी का है, मगर सूचना मिलने के करीब दो घंटे के बाद तक जीआरपी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।

यह भी पढ़े: बिहार में अपराधी हुए बेलगाम, जेडीयू नेता को दिनदहाड़े मारी गोली, इलाके में फैली सनसनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *