Big Bharat-Hindi News

बिहार में मौत घोटाला: मौत के आंकड़ों में अचानक उछाल से सरकार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आयी, एक दिन में 3971 मौत कैसे ?

पटना: बिहार में कोरोना वायरस से मौत के आंकड़ों में अचानक बड़े उछाल के बाद स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। दरअसल  बुधवार को जारी आंकड़ों में 3971 मौत की पुष्टि हुई है।  जबकि उससे एक दिन पहले 5458 मृतकों की संख्या  थी । अचानक एक दिन में 3971 मौत के आकड़ा आ जाता है। वही  मृतकों की पुष्टि के बाद अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 हजार के आसपास पहुंच गई है। जिसके बाद  से सरकार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गयी है।

सरकार ही फर्जी तो आंकड़े फर्जी होंगे ही

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बिहार सरकार पर निशाना साधा है , और कहा झूठ मत बोलिये और नहीं बोलवाइये। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि ” नीतीश जी, इतनी झूठ मत बोलिए और बुलवाइए कि उसके बोझ तले दबने के बाद कभी उठ ना पाएं। जब फँसे तो एकदम से एक दिन में 4000 मौतों की संख्या बढ़ा दी। नीतीश सरकार मौतों का जो आँकड़ा बता रही है उससे 20 गुणा अधिक मौतें हुई है। नीतीश सरकार ही फ़र्जी है तो आँकड़े भी तो फ़र्जी होंगे”।

एक दिन में इतनी मौत कैसे ?

वही जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने मौत के आंकड़े पर सवाल उठाते हुए नितीश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि सरकार बताएं आखिर इतनी मौत एक दिन में कैसे हुई?मोदी-मंगल मुंह खोलें? कुर्सी-कुर्सी खेलने वालों, मंदिर-मस्जिद के नाम पर जहर घोलने वालों, ठहर जाओ वरना मौत तुम्हारे दर पर भी दस्तक देगी।

साथ में उन्होंने पूछा है कि बिहार में मौत घोटाला,  पटना में कल 1000 से अधिक लोगों की कोरोना से मौत की क्या है सच्चाई? कहा जा रहा है कि पहले मौत के आंकड़ों को छुपाया गया था, अब उन्हें जारी किया गया है। आखिर यह खेल किसका है? स्वास्थ्य विभाग में मौत के आंकड़ों का घोटाला कौन कर रहा है?

आपको बता दे कि विभाग ने ना सिर्फ 3971 अन्य लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि की है बल्कि कहा गया है कि अब तक कुल 9429 लोगों की जान गई है। जिलावार आंकड़ों कि  बात करें तो इसमें पटना में ही सबसे ज्यादा मरीजों की मौत हुई है। पहले कहा जा रहा था कि 1233 लोगों की मौत हुई है लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की पुष्टि की है कि पटनामें 1070 नए मौतों के साथ कुल 2303 मौते हुई है जबकि मुज्जफरपुर में 609 , बेगूसराय में 454 , दरभंगा 342 मौतें हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *