चतरा में दो पिकअप वाहन से 15.66 क्विंटल डोडा जब्त, तस्कर हुआ फरार

चतरा: चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव से पुलिस ने सोमवार की रात दो पिकअप वाहन से 78 बैग डोडा को जब्त किया है। इसका कुल वजन 15 क्विंटल 66 किलोग्राम बताया जा रहा है। बताया जाता है कि दोनों पिकअप वाहन से डोडा चौपारण के रास्ते ले जाने की सूचना थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह को मिली थी। त्वरित कार्रवाई करते हुए रात्रि गश्ती में निकले सहायक अवर निरीक्षक कामेश्वर बैठा व जयराम सिंह ने दल-बल के साथ ब्रह्मपुर के समीप चेकिंग अभियान चलाया।
यह भी पढ़े: बोकारो: जरीडीह प्रखंड कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने किया प्रखंड कमिटी का गठन
इस क्रम में चतरा की ओर से दो पिकअप वाहन आ रहे थे। पुलिस को देखते ही दोनों वाहनों के चालक गाड़ी को खड़ा कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस दोनों पिकअप वाहन को जब्त कर थाना ले आई है। जब्त वाहन संख्या जेएच 13जी 0455 व जेएच13 जी 0676 शामिल है।
डोडा बरामदगी को लेकर सहायक अवर निरीक्षक कामेश्वर बैठा के बयान पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है। डोडा जब्त होने की सूचना मिलने के पश्चात सिमरिया एसडीपीओ अशोक रविदास थाना पहुंचे और मामले का अनुसंधान किया। उन्होंने बताया कि आरोपितों को चिह्नित किया जा रहा है।