गोमिया प्रखंड अंतर्गत आईईएल स्थित एक आवासीय क्वार्टर में आग लगने से हजारों रुपए का हुआ नुकसान

बोकारो: गोमिया प्रखंड अंतर्गत आईईएल स्थित एक आवासीय क्वार्टर में आग लग गयी जिससे हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड की गाडी को सुचना दी गयी जिसके कारण बाद में आग पर काबू पाया गया। परिवार की जानकारी के अनुसार पूजा स्थान पर दिया जल रहा था। दिए के लौ तेज होने के कारण हो सकता है घर में आग लग गयी हो।
बताया जा रहा की यह घटना बीती रात्रि शुक्रवार की यह घटना है। आवासीय क्वार्टर के शैलेश कुमार ने बताया कि उनकी माता का ऑपरेशन हुआ है, इस कारण सभी परिवार वाले कुछ ही दूर पर एक अन्य घर में देखभाल के लिए मौजूद थे। तभी उनका छोटा बेटा अभिषेक अपने मोबाइल चार्ज करने के लिए E6/1 वन में आया जैसे ही उसने दरवाजा खोला तो अंदर में धुआ धुआ कर सभी चीजों को जलते हुए देखा तो चिल्लाकर पास पड़ोसियों को बुलाया तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ी को सूचना दिया गया। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया।
वही इस संबंध में शैलेश कुमार ने बताया पूजा स्थान पर जलते दिए से आग लग गई। इस आग के कारण मोटरसाइकिल गाड़ी एवं अन्य कीमती सामान जलकर नष्ट हो गए। इस आग से हजारों रुपए के सामान नष्ट हो गए।