Big Bharat-Hindi News

धनबाद में हाई वोल्टेज तार गिरने का भयानक वीडियो , तीन लोग आये तार के चपेट में, पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद

धनबाद: झारखण्ड के धनबाद से एक हैरान करने वाली खबर सामने आयी है खबर के मुताबिक गुरुवार 7 अक्टूबर को बैंक मोड़ के पास भयानक हादसा हो गया। जिसे देखर आपके रौंगटे खड़े हो जायेंगे  दरअसल उर्मिला टावर के पास 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार टूटकर वहाँ खड़े कुछ लोगो पर  गिर पड़ा। जिससे  तार की चपेट में आने से  खड़े 3 लोग जख्मी हो गए। जिसकी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है।

बताया जा रहा है की उस करेंट की चपेट में 5 लोग झुलस गए। वही पानीपुरी वाले और महिला समेत एक बच्ची भी इसके चपटे में आ गयी है जो गंभीर रूप से घायल है। इस घटना के जिम्मेवार बिजली विभाग को बताया जा रहा है। स्थानीय लोगो के मुताबिक इतनी बड़ी घटना बिजली विभाग की लापरवाही से हुई है।

यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने SC/ST कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की तथा अधिकारियों को दिए निर्देश

बिजली विभाग जिम्मेवार

घटना में गोलगप्पा विक्रेता भरतलाल गुप्ता (52) समेत गोलगप्पे खा रहे दुहाटांड़ के एक ही परिवार की दो बहनें निशा कुमारी (22), मुस्कान कुमारी (16) और भाई प्रेम कुमार (19) के अलावा वहां मौजूद 22 वर्षीय पंकज कुमार झुलस गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों पाटलिपुत्र नर्सिंग होम और SNMMCH भेजा गया।

लोगो में आक्रोश

इस घटना  के बाद लोगों में आक्रोश है। वे जर्जर तारों को बदलने की मांग कर रहे हैं। घटना के बाद नया बाजार डिवीजन के SDO अमिताभ सोरेन ने बताया कि मेंटनेंस के कारण दिन में बिजली सप्लाई बंद थी। शाम को जब सप्लाई चालू की गई तो लोड बढ़ने के कारण तार टूट गया। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *