जातीय जनगणना को लेकर लालू प्रसाद यादव का ऐलान, जल्द होगा एक और बड़ा आंदोलन।

पटना: तीनों कृषि कानून को वापस लिए जाने के बाद विपक्षी पार्टियों में हौसले बुलंद हो गए हैं। खासकर बिहार की सियासत में इसको लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। तीनों कृषि कानून वापसी के बाद अब राज्य में जातीय जनगणना का मुद्दा एक बार फिर गर्म हो गया है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि देश में जातीय जनगणना होना आवश्यक है। मोदी सरकार हम लोगों के द्वारा दी गई प्रस्ताव पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यदि इस को लेकर जल्द ही फैसला नहीं लिया गया तो हम आंदोलन करेंगे।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि कई मुद्दे हैं जिनके लिए देश में सशक्त आंदोलन की आवश्यकता है। खासकर जातीय जनगणना के मुद्दे पर व्यापक आंदोलन करना ही होगा। केंद्र सरकार को जातीय जनगणना करानी होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का प्रयास है जिसे नरेंद्र मोदी की सरकार लागू नहीं करना चाहती है। हमने इसको लेकर हमेशा आवाज उठाया है और आने वाले समय में आंदोलन भी करेंगे।।