अवैध संबंध एवं दहेज के लिए एक विवाहिता को ससुरालवालों ने जलाकर मार डाला

पटना: खबर पटना के मनेर थाना क्षेत्र के शेरपुर से है जहाँ अवैध संबंध एवं दहेज के लिए एक विवाहिता को ससुरालवालों ने जलाकर मार डाला। इस संबंध में विवाहिता के भाई ने पीरबहोर थाने में पति, सास और ससुर समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भोजपुर जिले के पवना थाना क्षेत्र के डिहरा मनीअच निवासी स्वर्गीय रामेश्वर मिश्रा की पुत्री सोनी मिश्रा की शादी 2017 में शेरपुर मनेर निवासी हरेन्द्र मिश्रा के पुत्र कमल किशोर मिश्रा उर्फ मिट्ठू के साथ हुई थी।।
मिली जानकारी के मुताबिक विवाहिता के भाई अजय मिश्रा ने पीरबहोर थाने में दिए आवेदन में बताया कि शादी के पूर्व से ही कमल किशोर मिश्रा का लखनऊ की एक लड़की के साथ अवैध संबंध था। इसी कारण वह बहन सोनी को बार-बार प्रताड़ित किया करता था।
अपने आवेदन में उसने यह भी आरोप लगाया है कि वह दहेज में हमेशा पैसा की मांग करता था। बहन द्वारा विरोध करने पर ससुरालवालों ने उसे जलाकर मारने का प्रयास किया। इलाज के दौरान पीएमसीएच में उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही ह।।