रिश्ते हुआ शर्मसार, चाची से अवैध संबंध के चलते व्यक्ति ने की पत्नी की हत्या, और कुएं में फेंका शव।।

नवादा: नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला के पति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद महिला के शव को कुएं में फेंक दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी पति का अवैध संबंध उसकी चाची से हैं। वहीं पूछताछ के लिए पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
वहीं महिला की हत्या कर उसके पति और ससुरालवाले घर छोड़कर भाग गये. घटना की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से निकलवाई। इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। साथ ही मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़े: पटना के बहुचर्चित अख्तर मुखिया उर्फ हाथी काका के नाम से जाने वाले मर्डर केस को पुलिस ने किया खुलासा
बताया जा रहा है कि आरोपी पति का उनकी चाची से नाजायज संबंध था। इसके चलते आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। वहीं हिरासत में लिये गये लोग से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं महिला के मायके में मातम छाया हुया। उनके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।