भोजपुरी गाने पर विवाद: “यादव जी की बेटी” पर गाना गाने के बाद कलुआ के बहन पर बना गाना हुआ वायरल

पटना: बिहार में इन दिनों भोजपुरी गानो को लेकर लगातार विवाद चल रहा है। पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच टकराव के बाद अब खेसारी और अरविंद अकेला कल्लू के बीच नया विवाद सामने आया है। विवाद की वजह है एक गाना है।.दरअसल कल्लू (Kallu) ने एक गाना “यादव जी की बेटी सपनवा में आती है” गाया, इससे नाराज खेसारी ने फेसबुक पर लाइव आकर कल्लू को लताड़ा। जिसके बाद अरविंद अकेला कल्लू ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांग ली।
ऑफिशियली मुझे ही टारगेट: खेसारी लाल यादव
वही खेसारी ने कल्लू के गाने को लेकर कहा कि ‘कोई भी कलाकार हो किसी जाति विशेष पर गाना गाना शोभा नहीं देता है क्योंकि आप एक मंच से किसी के घर के सम्मान को उछाल रहे होते हैं। लेकिन उस जगह पर अगर मैं होता तो आप समझ ही सकते हैं कि वहां क्या होता. बहुत सारे लोग खेसारी को उखाड़ने के चक्कर में पड़ जाते। अभी कोई नहीं आएगा मुझे पता है। क्योंकि ‘यादव जी के बेटी सपनवा में आती है’ जिसने भी गाया ठीक है भाई. मैं नहीं मैं एक कलाकार हूं अपने मुंह से तो कुछ नहीं बोल सकता पर उसका इंसाफ यादव जी लोग तो जरूर करेंगे। मैं क्या बोलूं मैं बोलूंगा तो विवादित हो जाएंगी चीजें. टारगेट करके मुझे ही बोला जाता है। ऑफिशियली मुझे ही टारगेट किया जाता है। हर चीज मुझे देखकर की जाती हैं।
कल्लू के गाने के जबाब में कुछ गायको ने कलुआ के बहन को लेकर गाना बना डाला जो यू टुब पर वायरल हो रहा है। जिसके टाइटल में “कलुआ के बहिन छिनार खाली यादव जी को…… ऐसे गाने वायरल किये जा रहे है। ये सब किक म्यूजिक भोजपुरी के यू टुब चैनल पर पब्लिशड किया गया है। ऐसे और कई गाने कलुआ के बहन पर गाय गया है। जो शर्मनाक है।
इस तरह से देखा जाए तो भोजपुरी गाने का दिन बदिन स्तर गिरता जा रहा है। पहले से ही भोजपुरी गाना अश्लीलता की वजह से बदनाम है, अब गानो में व्यक्तिगत लोगो को टारगेट कर अश्लील गाने गाये जा रहे है। जो बिलकुल ही शर्मनाक है।