Big Bharat-Hindi News

PM Modi के 10 लाख नौकरी के वादे पर राहुल गांधी और पप्पू यादव ने कहा – ये जुमला नहीं……

  • PM Modi के नौकरी के वादे पर राहुल गांधी ने कहा- “जुमलों की नहीं, ‘महा जुमलों’ की सरकार है”
  • वादा करेगी एक सौ, एक के आधा भी नहीं करेगी पूरा- पप्पू यादव

PM Modi के 10 लाख नौकरी के वादे पर राहुल गाँधी  और जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने चुटकी ली है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी को महा जुमलों की सरकार की उपाधि दी है तो पप्पू यादव ने कहा “भाजपा वादा करेगी एक सौ, लेकिन एक के आधा भी नहीं करेगी पूरा!

दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि सरकार द्वारा अगले 1.5 वर्षों में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती की जाए।

सरकार News’ बनाने में एक्सपर्ट हैं।

इसी ट्वीट को लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी को रहा नही गया और उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा उन्होंने ट्वीट कर कहा” जैसे 8 साल पहले युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियों का झांसा दिया था, वैसे ही अब 10 लाख सरकारी नौकरियों की बारी है। ये जुमलों की नहीं, ‘महा जुमलों’ की सरकार है। प्रधानमंत्री जी नौकरियां बनाने में नहीं, नौकरियों पर ‘News’ बनाने में एक्सपर्ट हैं।

Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे

वादा करेगी एक सौ, आधा भी नहीं करेगी पूरा!

वही जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने भी ट्वीट कर भाजपा को घेरने की कोशिश की उन्होंने कहा “8 साल में 16 करोड़ नौकरी का जुमला देने की घोषणा हुई है 10 लाख नौकरी। मतलब जुमला का महज़ 0.62% घोषणा! वह भी डेढ़ साल में। यही असलियत है भाजपा की!वादा करेगी एक सौ, एक के आधा भी नहीं करेगी पूरा!

यह भी पढ़े: सहारनपुर में Up Police द्वारा दंगाईयों को मिल रही है रिटर्न गिफ्ट: पुलिसकर्मी हवालात के अंदर डंडे बरसा रहे है उपद्रवियों पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *