Big Bharat-Hindi News

बेतिया: एक शराबी का पुलिस के पैर पकड़कर छोड़ने की मिन्नतें करता रहा , लेकिन पुलिस ने भेजा जेल,

बेतिया:  बेतिया के शिकारपुर थाने से एक शराबी के पकडे जाने पर अजीब नौटंकी सामने आई। शराबी थाने में घूम-घूम कर पुलिसकर्मी के पैर पकड़कर छोड़ने की मिन्नतें करता है । थाने में मौजूद पुलिसकर्मी शराबी की नौटंकी देख जमकर हँसते है।

इसका वीडियो भी सामने आया है।  दरअसल पुलिस ने बुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज में कार्यरत बीसीजी लैब टेक्नीशियन मदन प्रसाद को गिरफ्तार किया था। उस पर नशे  में धुत होकर हंगामा करने एवं चिकित्सकों को खुलेआम गाली देने के आरोप है।

पुलिस के गिरफ्तार करने के बाद उसे थाने में लाती है जहाँ  शराबी थाने में पुलिसकर्मियों का पैर पकड़ कर रोने बिलखने लगता है । छोड़ने की मिन्नतें करता है। वही वहां मौजूद पुलिसकर्मी जमकर हँसते है।

बता दें कि पुलिस ने मदन को एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार गिरफ्तार किया था। इससे पहले पुलिस ने उसे 17 नवंबर को नशे में धुत होकर हंगामा करने एवं अनुमंडलीय अस्पताल उपाध्यक्ष से दुर्व्यवहार करने के मामले में गिरफ्तार किया था। हालांकि उस वक्त भी लैब टेक्नीशियन ने थाने में नौटंकी किया था। पुलिस ने तब उसे जुर्माना लेकर छोड़ दिया था। इसके बावजूद भी वह फिर से शराब पीकर गाली-गलौज और डॉक्टरों से दुर्व्यवहार कर रहा था। इसी मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *