रेस्टोरेंट मालिक और जमीन के कारोबार से जुड़े एक युवक पर चली गोली, गंभीर हालत में चल रहा है इलाज,
कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के महंत नगर में बाइक सवार दो अपराधियों ने पीछे से दयानंद यादव पर गोली दाग दी, गोली दयानन्द के जाँघ में जा लगी, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि दयानंद यादव पुश्तैनी रूप से मनिहारी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और उदामा रेखा में रेस्टोरेंट चलाने के साथ-साथ जमीन खरीद बिक्री के कारोबार से जुड़े है, लेकिन उन पर गोली किसने चलाई और क्यों चलाई ये पूरी तरह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।
जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने बिहार की राजनीति में बढ़ते भ्रष्टाचार पर चिंता जताई,
घायल दयानंद यादव कहते हैं कि कुछ दिन पहले रेस्टोरेंट में कुछ लोगों से विवाद हुआ था, जिसको लेकर मनसाही थाने में शिकायत भी की गई थी, लेकिन यह मामला उस जुड़ा हुआ है या नहीं ये उन्हे नहीं पता हैं, फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगालने के साथ इस मामले से जुड़े अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
रिपोर्ट: रतन कुमार