Big Bharat-Hindi News

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका, विरोध में जमकर की नारेबाजी

बोकारो: शनिवार को (AAP) आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बोकारो के नया मोड़ स्थित बिरसा चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दरअसल केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करने के विरोध में यह पुतला दहन किया गया।

आप पार्टी के वक्ताओं का कहना है कि देश भर में आम आदमी पार्टी के बढ़ते प्रभाव के कारण और विदेशों में भी दिल्ली माडल की चर्चा से भाजपा चिढ़ गयी है। इसलिए भाजपा शासित केंद सरकार इस तरह के हथकंडे को अपना रही है।

Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे:

आपको बता दे कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ CBI ने लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया। इस मामले को लेकर आप पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं केंद्र सरकार के प्रति आक्रोश है।

यह भी पढ़े: लुकआउट नोटिस पर मनीष सिसोदिया ने दी अपनी प्रतिक्रिया बोले – क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम…..

इस मौके पर जिला संयोजक अखिल महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र चौबे, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी कुमार राकेश, विधानचंद्र राय, मेहबूब आलम, राजेश सिंह, शेख शादाब उद्दीन, अरविंद विकास, सतीश चंद्र गुप्ता, श्रीभगवान कुशवाहा, मदन पाठक, मनौवर अंसारी, संजय कुमार, राशिद अशरफी, अशरफ खान, रीतेश सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *