कटिहार नाव हादसे के 3 दिन बाद भी प्रशासन के हाथ खाली , परिजनों की आंखें पथरा गई अपनों की आस में
कटिहार के अमदाबाद प्रखंड में हुई नाव हादसे को 3 दिन होने को है। लेकिन अब तक प्रशासन को कुछ भी हाथ नहीं लगा है । परिजनों की आंखें पथरा गई अपने परिवार वालों की राह तकते तकते । लेकिन अब तक कुछ भी हासिल नहीं मिला ।
Big Bharat ट्विटर को फॉलो करें
हालांकि पिछले तीन दिनों से SDRF की टीम ,गोताखोर टीम लगातार गंगा नदी की खाक छान रही है । लापता लोगों के परिजन सुबह आते हैं और दिन भर नदी किनारे अपनो को पाने की आस में बैठकर बैरंग वापस लौट जाते हैं । परिजन नम आंखों से सिर्फ एक ही बात कहते हैं की ढूंढ दो मेरे अपनों को ।
लेकिन आज तीसरा दिन होने को है । अब तक उन सात लापता लोगों का कुछ पता नहीं चल पाया है । हालांकि इस घटना को लेकर कल जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भी घटना का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे । और एसडीआरएफ टीम एवं अन्य टीम को कई दिशा निर्देश भी दिए । लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी हाथ खाली है ।
कटिहार में नाव डूबने से बड़ा हादसा, 17 लोग थे सवार, तीन की मौत, दस अभी तक लापता
घटना को लेकर अजहर आलम प्रमुख प्रतिनिधि कहते हैं कि अगर किसी बड़े नेता या उसके कोई रिश्तेदार के साथ इस तरह का घटना होता तो क्या सरकार इतना समय लगाती ? उन्होंने भी सरकार से लापता लोगों को खोजने की गुहार लगाई। अब तो वक्त ही तय करेगा कि कब तक उन सात लापता लोगों की तलाश गोताखोर एवं एसडीआरएफ की टीम कर पाती है ।
रिपोर्ट: रतन कुमार