दीपक कुमार मीणा का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से छात्रों में आक्रोश , आक्रोशित छात्रों ने निकाला केंडल मार्च

दीपक कुमार मीणा का जिस तरह संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला है कई सवाल खड़े कर दिए है। वही दिल्ली के मुखर्जी नगर के छात्रों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है आज आक्रोशित छात्रों ने विरोध में कैंडल मार्च निकाला है । छात्रों ने दीपक के लिए न्याय की मांग की है।
दरअसल कुछ दिन पहले दिल्ली के मुखर्जी नगर में यूपीएससी मैंस की तैयारी कर रहे छात्र दीपक कुमार मीणा का शव 10 दिन बाद संदिग्ध हालात में झाड़ियों में पाया गया था । दीपक का शव पूरी तरह जला हुआ था।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
दीपक मूलतः राजस्थान के जिला दौसा के गांव बाली के निवासी बताएं जा रहें है। पारिवारिक पृष्टभूमि किसान की है। गांव में दीपक के पिता चंदूलाल मीणा मां दो बड़े भाई और दो बहने है। दीपक पिछले दिन यूपीएससी प्री क्वालीफाई कर दिल्ली के एक कोचिंग संस्थान में मैंस की तैयारी कर रहा था। दीपक की प्री क्वालीफाई पर पूरे गांव में खुशियां मनाई गई थीं।
UPSC प्री क्वालीफाई छात्र दीपक का झाड़ियों में मिला शव
वही परिजन इस मामले में आरोप कोचिंग संस्थान पर लगा रहें हैं। दीपक के परिवार का मानना है कि यह हत्या हो सकती है उनका कहना है कि मौत के लिए कोचिंग सेंटर जिम्मेदार है, जिसने दीपक को जयपुर से दिल्ली बुलाया था। हालाँकि पुलिस इस केस की सारी पहलुओं पर जांच कर रही है।
रिपोर्ट :- रवि सिंह