आरा: हादसे में बाल बाल बचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव, काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं, 2 जवान समेत 11 लोग हुए घायल

आरा: आरा-बक्सर नेशनल हाईवे 922 पर कल सोमवार देर रात हादसे की खबर सामने आयी है। जहाँ 1 बजे पप्पू यादव के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में BMP (बिहार मिलिट्री पुलिस ) के 2 जवान समेत 11 लोग घायल हुए हैं। इसमें पूर्व सांसद और जाप सुप्रीमो पप्पू यादव हादसे में बाल-बाल बचे। हादसा इतना जबरदस्त था कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और एस्कॉर्ट की गाड़ी सड़क से नीचे जा गिरी।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
शादी समारोह में जाते समय हादसा
हादसा बक्सर और भोजपुर जिले के बॉर्डर पर शाहपुर थाना क्षेत्र के कुंडेश्वर स्थान के पास हुआ। पप्पू यादव कार्यकर्ताओं के साथ सारण के मुबारकपुर गांव से लौटे थे। वो अपने कार्यकर्ता के साथ पुरवा गांव में जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव परमानंद यादव के बेटे की शादी में शामिल होने जा रहे थे। उसी दौरान ये हादसा हो गया। हादसे में बक्सर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव, राजकुमार, दिनेश जी, बीएमपी के दो जवान और ड्राइवर समेत 11 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।
हादसा का वजह ओवरटेक बताया गया । पप्पू यादव ने बताया कि ओवरलोड ट्रक लगातार हम लोगों की गाड़ी को ओवरटेक कर आगे-पीछे कर रहा था। इसके बाद ओवरटेक करने के कारण स्कॉट गाड़ी के ड्राइवर ने उससे बचाने की कोशिश की। जिसके चलते पीछे से आ रही गाड़ी आपस में टकरा गई।
इस भीषण सड़क हादसे में पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, जवान, चालक समेत 11 लोग जख्मी हो गए। मुझे भी हल्की चोटे आई हैं। अगर स्कॉट के गार्ड ने तत्परता नहीं दिखाते तो घटना बड़ी हो सकती थी। इसलिए मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं। पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में बालू ओवरलोडिंग समेत कई चीजें लगातार हो रही है वो सभी गलत है। इसपर बिहार सरकार को विचार करना चाहिए।