Big Bharat-Hindi News

बंध्याकरण ऑपरेशन के लिए भर्ती दो दलित महिलाओं के साथ बलात्कार का प्रयास, परिजनों ने जमकर किया बवाल

बंध्याकरण ऑपरेशन के लिए भर्ती दो दलित महिलाओं के साथ प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में छेड़खानी और बलात्कार का किया गया प्रयास ,ग्रामीणों ने जम कर काटा बबाल ,दो को बनाया गया नामजद अभियुक्त ,पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

कटिहार के मनसाही प्रखंड के प्राथमिक स्वस्थ केंद्र में भर्ती दो दलित महिला के साथ छेड़खानी और बलात्कार की कोशिश की गई दरअसल मनसाही पीएचसी में महिलाओं का परिवार नियोजन के लिए बंध्याकरण किया जा रहा था ,जिसमे कुल 9 महिलाओं का बंध्याकरण के बाद पीएचसी के वार्ड में लाया गया उनमें से स्वस्थ केंद्र के हेल्पर और सफाईकर्मी सन्नी हारी ने दो महिलाओं के साथ छेड़ छाड़ और बलात्कार का प्रयास किया।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

ये घटना महिलाओं ने होश में आने के बाद अपने परिजनों को बताया जिसके बाद ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली और ग्रामीणों ने पीएचसी को घेरकर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया और पीएचसी के प्रभारी डॉक्टर के साथ धक्का मुक्की भी की ,फिलहाल पूरे मामले का मुख्य आरोपी सफाईकर्मी सन्नी हारी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है जबकि स्वास्थ केंद्र के चिकित्सा प्रभारी प्रकाश सिंह और डॉक्टर भावना और स्वस्थ केंद्र के मैनेजर अनवर हुसैन पर लापरवाही का आरोप लगाया गया जिसके कारण पीएचसी में ये घटना गठित हुई।

Robbery: कटिहार में डकैतों ने बदूक और चाकू की नोक पर बंधक बनाकर की लूट पाट,

फिलहाल इस पूरे मामले में दो हेल्पर सन्नी हारी और एक अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया है जबकि स्वास्थ केंद्र पर ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पीएचसी के डॉक्टर को सुरक्षित थाना लाया गया ,फिलहाल इस घटना के बाद मनसाही पीएचसी एक बार फिर सवालों के घेरे में है जहां महिलाओं की सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा

 रिपोर्ट: रतन कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *