Bank Robbery: बैंक में घुसकर दिनदहाड़े 6 बदमाशों ने 11 लाख रुपये लूटकर ले भागे , इलाके में मचा हड़कंप

Bank Robbery: बैंक में घुसकर दिनदहाड़े 6 बदमाशों ने 11 लाख रुपये लूटकर ले भागे, भागते समय बदमाशों ने दनादन हवाई फायरिंग की, इलाके में मचा हड़कंप
नालंदा: बिहार के नालंदा जिले से बड़ी बैंक रॉबरी (Bank Robbery) की खबर सामने आ रही है। जहाँ बैखौफ बदमाशों ने गन पॉइंट पर 11 लाख रुपये लूट कर बाइक से फरार हो गए । इतनी बड़ी लूट की घटना दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में हुई। बताया जा रहा है बाइक सवार 6 बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
पूरा मामला चंडी के महमदपुर रामघाट स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की है। बैंक में हर दिन की तरह सोमवार को भी लेन-देन का काम चल रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर पहुंचे 6 बदमाश ग्राहक बनकर बैंक में घुस गए और बैंककर्मियों को गन प्वाइंट पर ले लिया। उसके बाद बदमाशों ने बैंक में रखे 11 लाख रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
इस दौरान भागते समय अपराधियों ने की हवाई फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। दिनदहाड़े लूट की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है।