BHU-IIT: दुष्कर्म के आरोपी दो महीनें बाद कानून के गिरफ्त में फंसे कोर्ट नें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

BHU-IIT कैंपस में हुए दुष्कर्म के आरोपियों को कोर्ट नें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल, दो महीनें बाद कानून के शिकंजे में फंसे।
वाराणसी: बीएचयू आईआईटी ( BHU-IIT) की छात्रा से दुष्कर्म के तीन आरोपियों को पुलिस नें दो महीनें के बाद दबोच लिया। पुलिस नें रविवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। बताया जा रहा है कि तीनो आरोपी बीजेपी के आईटी सेल से जुड़े हुए है। यह मामला सियासी तुल पकड़ता जा रहा है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
प्रकरण के मुताबिक, आईआईटी बीएचयू की एक छात्रा से एक नवंबर देर रात परिसर में दुष्कर्म हुआ था। मामले नें काफी तूल पकड़ा था। उस समय एक बार में लगभग 2500 छात्रों परिसर में आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए प्रदर्शन किया था। उस दौरान परिसर की सुरक्षा भी बढ़ानें की मांग की गई थी। अब प्रकरण के दो महीनें बाद पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस नें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
वाराणसी IIT-BHU में एक छात्रा के साथ गुंडों ने की बदसलूकी, हजारों छात्रों ने किया प्रोटेस्ट
घटना 1 नवंबर की है । पीड़ित छात्रा के मुताबिक वो कैंपस के अंदर थी, तभी बाइक से आए तीन युवकों ने उसे रोका, छात्रा का मुंह दबाया, फिर उसे कोने में लेकर चले गए युवकों ने छात्रा के साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़ित छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया था एफआईआर में छात्रा ने आरोपियों की पहचान भी बताई।