बिहार बोर्ड मैट्रिक में आए टॉपर्स छात्रों को NEET एवं इंजीनियरिंग की तैयारी निशुल्क कराएगा, अन्य छात्र भी कर सकते हैं आवेदन

पटना: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक टापर्स को मेडिकल और इंजीनियरिंग की निशुल्क तैयारी कराने का ऐलान किया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि टापर विद्यार्थियों को जेईई मेन, एडवांस व नीट यूजी की तैयारी करायी जाएगी। इसके लिए जून के प्रथम सप्ताह में आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
कक्षाएं 15 जुलाई से शुरू कर दी जाएगी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परीक्षा समिति को टापर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन और विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराने का निर्देश दिया था। कोचिंग में नामांकित विद्यार्थियों की कक्षाएं 15 जुलाई से शुरू कर दी जाएंगी। चयनित विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षण आवासन भोजन और पोशाक उपलब्ध कराया जाएगा।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
पहली बार निशुल्क कोचिंग के लिए 150 सीट निर्धारित की गई है छात्र छात्राओं को बराबर सीटें दी जाएंगे छात्राओं के रहने और पढ़ने की व्यवस्था बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय और छात्रों के रहने की व्यवस्था पटना कालेजिएट में की जा रही है। चयनित विद्यार्थियों का इन्हीं स्कूलों में 11 वीं में नामांकन कराया जाएगा। जल्द ही मुख्यमंत्री इस योजना का शुभारंभ कर सकते हैं
दोनों स्कूल के हॉस्टल की होगी मरम्मत
परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि पटना कॉलेजिएट स्कूल और बाकी पूर्व बालिका उच्च विद्यालय परिसर में बने हॉस्टल में 100 सीटें हैं दोनों हॉस्टल की मरम्मत कराई जाएगी ताकि विद्यार्थी यहां रहकर अच्छे माहौल में पढ़ाई कर सकें दोनों जगह पर 150 विद्यार्थियों के रहने की व्यवस्था की जा रही है।
टॉपर्स के अलावा अन्य बच्चे भी कर सकते हैं आवेदन
परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक पास कोई भी विद्यार्थी आवेदन कर सकता है इस वर्ष प्रदेश स्तर पर टॉप टेन आए अभ्यर्थियों की संख्या 69 थी उन्हें तो कोचिंग का मौका दिया ही जाएगा शेष 81 सीटों के लिए प्रदेश के सभी मेधावी छात्र छात्रा आवेदन कर सकते हैं इसी आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी अध्यक्ष ने बताया कि बिहार के तमाम मेधावी विद्यार्थी की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं होती है इस कारण उनका सपना अधूरा रह जाता है।
अलग से बनेगा स्टडी रूम बाहर से बहाल होंगे योग शिक्षक
दोनों स्कूल में लैब व लाइब्रेरी की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। यहां अलग से स्टडी रूम तैयार करायाजाएगा इस पहल का अवसर 2025 में देखने को मिलेगा बच्चों को जेईई एवं नीट की तैयारी करने के लिए बाहर से योग शिक्षक उचित मानदेय पर नियुक्त किए जाएंगे।