“Agneepath” में दहक उठा बिहार: कई शहरो में आगजनी और तोड़फोड़, बीजेपी के दफ्तर और विधायक पर भी हमला,

पटना: देश में बिहार से लेकर कई राज्यों में Agneepath अग्निपथ योजना के विरोध में छात्र ने उग्र प्रदर्शन किया। बिहार में दूसरे दिन भी अग्निपथ योजना को लेकर उग्र प्रदर्शन जारी रहा। प्रदर्शन के दौरान बिहार के कई शहरो से आगजनी और तोड़फोड़ की खबरे सामने आई। इन सब के बीच बीजेपी के 2 विधायकों पर हमले की भी खबर सामने आई है। छपरा सदर के बीजेपी विधायक डॉ. सीएन गुप्ता के घर पर प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की है। वहीं नवादा के वारिसलीगंज की विधायक अरुणा देवी पर भी हमला हुआ।

बाप माई का बहकल बदमाश बेटा
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
बताया जा रहा है कि नवादा में अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने अरूणा देवी के गाड़ी पर हमला किया।विधायक ने कहा कि BJP का झंडा देखकर मेरी गाड़ी पर हमला किया गया “बाप माई का बहकल बदमाश बेटा सब हमपर हमला किया,इस तरह से मांग करेगा तो थोड़े न कुछ मिलेगा।

कई पुलिस कर्मी को चोटे आई
वही हाजीपुर में अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्र और पुलिस दोनो आमने- सामने आ गई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया। पुलिस जवानों को वहां से भाग कर जान बचानी पड़ी। बताया जा रहा है महनार DSP पर हमला,चंद्रपुरा SHO समेत कई पुलिसकर्मी को चोटे भी आई है।

पैसेंजर ट्रेन को फूंक डाला
सिवान और गोपालगंज में भी प्रदर्शनकारियों के द्वारा ट्रेन फूंकने की भी खबर आई है। गोपालगंज में आंदोलनकारियों ने कड़ी ट्रेन में आगा लगा दी। सिधवलिया रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन को आग के हवाले कर दिया। रेलवे स्टेशन में यात्रियों ने भागकर किसी तरह से अपनी जान बचायी।
जहानाबाद में छात्रों ने पटना गया रेल खंड को निशाना बनाया। पटना गया मेमू सवारी गाड़ी को स्टेशन पर रोक दिया। और जमकर नारेबाजी की। वही स्टेशन के पास के इलाके काको मोड़ के पास सड़क पर जाम लगाया और आगजनी की।
इसका असर बेगूसराय में भी देखा गया। अभ्यर्थियों ने बस में तोड़फोड़ की। जिससे एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। डीएसपी ओमप्रकाश छात्रों को बहुत समझाने के कोशिश की लेकिन छात्र मानाने को तैयार नहीं हुए। 5 घंटे तक जाम लगी रही।