समस्तीपुर में 4 साल के बच्चे का अपहरण करने के बाद कर दी गई हत्या, ग्रामीणों ने पुसा-ताजपुर पथ को किया जाम

इनपुट : राजीव मिश्रा (Samastipur) समस्तीपुर: समस्तीपुर जिले के पुसा प्रखंड से बच्चे की हत्या की खबर सामने आ रही है। दरअसल अपराधी द्वारा तीन दिन पहले बच्चे का अपहरण कर लिया गया था। आज सुबह बच्चे का शव मिला जिससे परिजन और ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों से पुसा-ताजपुर पथ को जाम कर दिया है, जाम स्थल पर पुलिस की टीम पहुंच गई है।
बता दे गोपालपुर गांव में मिथुन दास के 4 साल के बच्चे को 26/12/2021 को अपहरण कर लिया गया था। 28/12/2021 कि रात मारकर उसी के निर्माणाधीन टॉयलेट के टंकी मे फेक दिया। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश को लेकर गांव के ही मुंशीलाल दास पर शक किया जा रहा है।
मुंशीलाल दास ने कल दिनांक 28/12/2021 को आश्वासन भी दिया था कि 30 दिसंबर से से पहले बच्चा मिल जायेगा। आज सुबह मृत बच्चा का शव मिलने के बाद से मुंशीलाल पुरे परिवार के साथ फरार है। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुसा-ताजपुर पथ को जाम कर दिया है। सूचना मिलने के बाद जाम स्थल पर पुलिस की टीम पहुंच गई है। मामले के छानबीन में जुट गई है।