एम्बुलेंस का मामला गरमाया, भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने ड्राइवर की कमी का हवाला दिया , तो पप्पू यादव ने खड़े किये 40 ड्राइवर

पटना: जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने 40 ड्राइवर्स के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सांसद राजीव प्रताप रूडी से जनता की सेवा के लिए एंबुलेंस देने की अपील की। पप्पू यादव ने सरकार से भी फ्री एंबुलेंस सेवा बहाल करने की मांग की।
दरअसल बिहार के छपरा में बीते दिन शुक्रवार को 30 एम्बुलेंस छूपाकर रखे जाने का पप्पू यादव ने खुलासा किया । माना जा रहा एम्बुलेंस जिस कैंपस में रखी गयी थी वह कैंपस भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी जी का है। जब यह मामला बिहार की जनता के सामने उजागर हुआ तो राजीव प्रताप रूडी जी ने सफाई में कहा की ड्राइवर नहीं मिल पाने के कारण एम्बुलेंस खड़ी की गयी है। उसी के जबाब में पप्पू यादव ने 40 ड्राइवर को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पप्पू यादव ने कहा की ड्राइवरों को एम्बुलेंस चलाने के लिए रखा जाये और साथ ही सरकार से फ्री एम्बुलेंस सेवा बहाल करने की अपील की।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पप्पू यादव ने एम्बुलेंस को भाजपा सांसद के कैंपस में खड़ा रखने पर भी सवाल उठाया उन्होंने कहा की यह एम्बुलेंस सरकारी है इसे या तो सदर अस्पातलो में या ब्लॉक के अस्पतालों में होनी चाहिए या तो पंचायत के स्वास्थय केंद्र में , तो फिर उस कैंपस में क्या कर रही है। ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र बंद किये जाने पर भी सवाल उठाये। जब सुशिल मोदी जी और खुद रूडी जी इस प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किये तो बंद क्यों हो गया? पैसा कहा गया ? आगे उन्होंने कहा सरकार की इच्छाशक्ति ख़त्म हो गयी। नियत साफ़ नहीं है। ड्राइवर रखनी या नहीं रखनी ये जिम्मेदारी सरकार की होती है। आप इन एम्बुलेंस को निजी लोगो के हाथो में नहीं दे सकते है।