बिहार: पटना यूथ क्लब में भोजपुरी फिल्म का रखा गया मुहर्त , निर्देशक ने कहा अश्लीलता बिलकुल नहीं दर्शायी जायेगी

पटना: निधी फिल्म क्रेएशन के बैनर तले भोजपुरी फिल्म ” कसूर प्यार की ” का पटना के युथ क्लब में मुहर्त रखा गया। सुनील कुमार द्वारा लिखित इस फिल्म के निर्माता- चन्दन भूषण और निर्देशक G.M.R है । वही फिल्म में संजीव सनेहिया ( हीरो ) और जिया सरकार ( हीरोइन ) मुख्य किरदार में नजर आएंगे। बता दे की संजीव सनेहिया इससे पहले लाल और तेवर जैसी फिल्मो में काम कर चुके है।
वही निर्देशक G.M.R ने फिल्म के बारे में बताया की इस फिल्म में अश्लीलता बिलकुल नहीं दर्शायी जायेगी। उनका मानना है की भोजपुरी फिल्म अश्लीलता के कारण अपना अस्तितिव खो रही है । भोजपुरी हमारी प्राचीन भाषा है हमारी संस्कृति है और संस्कृति को बनाये रखना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने आगे फिल्म के बारे में बताया की यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक और सामाजिक कथाओ पर आधारित है। उनके अनुसार जो भी दर्शक फिल्म को देखेंगे उन्हें लगेगा की यह घटना मेरे साथ भी हुआ है। वही इस फिल्म की सारी शूटिंग बिहार और नेपाल में की जाएगी।
यह भी पढ़े: CM नितीश कुमार ने अपने जन्मदिन पर बिहारवासियों के लिए किया बड़ा ऐलान , अपना चुनावी वादा पूरा किया
फिल्म में सहयोगी कलाकार के रूप में विकास कुमार ( विलेन ) , अमन यादव ( विलेन ) , इशिका सिंह , श्रेया ( सहेली ) , धर्मेंद्र जी ( कॉमेडियन ) संजय आनंद ( इंस्पेक्टर ) किरदार निभा रहे है। जबकि फिल्म में संगीत बादल खान ने दिया है । फिल्म की शूटिंग अप्रेल से शुरू हो जाएगी।