बिहार: मुख्यमंत्री ने बी०एन०आर० टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज का किया निरीक्षण, राजद पार्टी के लिए जमीन देने के सवाल पर भड़क उठे

पटना: मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज शुक्रवार को बी०एन०आर० टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज का निरिक्षण किए। उन्होंने पुरातात्विक खुदाई को लेकर विशेषज्ञों एवं अधिकारियों के साथ कई बिंदुओं पर चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के पश्चात मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमने पुरातात्विक खुदाई को लेकर पहले ही बता दिया है कि जो सरकारी एरिया है, उसमें खुदाई कर सकते हैं लेकिन यहां पर हम आये हैं और परिसर को देखे हैं। यहां पर स्कूल को और एक्सटेंशन करने की जरूरत है। एक तरफ बच्चियों के खेलने की व्यवस्था रहेगी और जो जगह बचेगा उसमें खुदाई किया जा सकता है।
2008 से सभी पार्टयों के लिए की गयी व्यवस्था
वही राजद कार्यालय परिसर के लिये कम जगह दिये जाने के संबंध में पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल पर मुख्यमंत्री भड़क उठे । जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी पार्टी को कार्यालय मिला हुआ है। कौन क्या बोलता है, उसी से पूछिए,। सभी पार्टियों के लिये वर्ष 2008 के बाद से व्यवस्था की गई है।
राजद के शासनकाल में कभी जमीन नहीं दिया गया
आगे उन्होंने राजद पार्टी की ओर इशारा करते हुए कहा कि जो सवाल कर रहे हैं उन्होंने कभी रिकोग्नाइज पार्टियों को जगह नहीं दिया है। हमलोगों ने ही पार्टियों के कार्यालय के लिए जगह दिया है। उनलोगों ने तो किसी भी पार्टी को कार्यालय के लिए किसी प्रकार का इंतजाम तक नहीं किया था। जितने भी रजिस्टर्ड पार्टियां है उसको इनलोगों ने अपने शासनकाल में कभी जमीन तक नहीं दिया है। जमीन तो हम लोगों ने ही दिया है। जो क्वायर किया गया है वहीं जमीन दिया गया है।
राजद ने की 14000 बर्गफीट जमीन की मांग
दरअसल आरजेडी ने भवन निर्माण विभाग को पत्र लिखकर पार्टी कार्यालय के लिए 14,000 बर्गफीट जमीन की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि तीसरे नंबर की पार्टी जेडीयू को सबसे अधिक रकवा में पार्टी कार्यालय है। उसके बाद बीजेपी का कार्यालय है। जबकि दूसरे नबंर की पार्टी आरजेडी को सबसे कम क्षेत्रफल आवंटित किया गया है। इसलिए आरजेडी पार्टी कार्यालय के पास वाली जमीन को दिया जाए
निरिक्षण के दौरान रहे मौजूद
वही निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के परामर्शी श्री अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव श्री संजय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार पटना के प्रमंडलीय आयुक्त श्री संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की सचिव श्रीमती बंदना प्रेयसी, जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेंद्र शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।