बिहार सरकार ने 18 वर्ष से ऊपर के लिए टीकाकरण का किया ऐलान, कल से यानी 9 मई से लगेगी वेक्सीन

पटना: बिहार में कोरोना कहर की बीच राहत भरी खबर सामने आयी है। बिहार सरकार ने 18-44 वर्षो के लोगो के लिए टीकाकरण का ऐलान किया है। 9 मई से 18 वर्ष से ऊपर के लोगो को वेक्सीन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। स्वास्थ्य विभाग ने 3.5 लाख डोज प्राप्त किया है। सरकार ने इस मद में युवाओं के वैक्सीनेशन की पूरी तैयारी कर ली है।
दरअसल शनिवार को बिहार सरकार ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि कल यानी कि 9 मई से 18 से 44 साल के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू हो जायेगा। इस अभियान के लिए सरकार को पर्याप्त मात्रा में डोज मिल गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बिहार सरकार को कोरोना वैक्सीन की करीब 3.5 लाख डोज मिल गई है।
स्वास्थय विभाग ने जानकारी देते हुए कहा की 18-44 वर्ष की आयु के लिए टीकाकरण 9 मई 2021 से आपके निकटतम स्वास्थ्य सुविधा (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) तक शुरू होगा। टीके लगवाने के लिए पूर्व पंजीकरण और स्लॉट आपकी बुकिंग होनी चाहिए। आप खुद को पंजीकृत करें और कोविड -19 टीकाकरण के लिए अपने स्लॉट बुक करें।
गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया था कि 1 मई से पूरे देश में 18 साल से 44 साल के लोगों का टीकाकरण किया जायेगा। लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण मई के पहले सप्ताह में बिहार के लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हो पाया। हालांकि अब 3.5 लाख डोज सरकार को मिल गई है। ऐसे में राज्य सरकार ने कल से ही युवाओं का वैक्सीनेशन कराने का एलान कर दिया है।