बिहार में पूर्व मंत्री के घर पर चला बुलडोजर, जहानाबाद पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई।।

जहानाबाद:- नीतीश सरकार अतिक्रमणकारियों पर नकेल कसने में लगी हुई है। जहानाबाद में शुक्रवार को डीएम हिमांशु कुमार राय के निर्देश पर जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की, जिसमें आम से लेकर खास तक शामिल रहे।
इस कार्रवाई के दौरान मांदिल पंचायत के 29 मकानों को ध्वस्त कर दिया गया। मंदिल पोखर की जमीन पर अतिक्रमण कर इन मकानों को बनाया गया था। जिन 29 मकानों को ध्वस्त किया गया है उनमें सांसद और बिहार सरकार में मंत्री रहे स्व हरिलाल प्रसाद सिन्हा और पूर्व मुखिया देवनंदन यादव के मकान का कुछ हिस्सा भी शामिल है।
बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार में इसको लेकर शिकायत की गई थी। जिसको लेकर यह कार्रवाई हुई है। JCB की मदद से सदर अंचल स्थित मंदिर पोखर की जमीन पर अवैध रूप से बने 29 मकानों को ध्वस्त किया गया। इस मौके पर एसडीओ मनोज कुमार, एसडीपीओ अशोक पांडेय, सीओ संजय कुमार अंबष्ट, राजस्व कर्मचारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद व मंत्री स्व हरिलाल सिन्हा के पुत्र मुनीलाल के घर का कुछ हिस्सा तोड़ा गया है। बताया जाता है कि इस जमीन पर 50 साल से अधिक समय तक कब्जा था। जिसको लेकर 2019 से लगातार उन्हें नोटिस भेजा जा रहा था। बता दें कि स्व रामसुंदर दास जब मुख्यमंत्री थे उस समय वह मंत्री रहे थे।।