पटना के शास्त्री नगर से आया कालाबाजारी का मामला, 50 से 60 हजार तक बेचीं जा रही है संजीवनी

पटना : देश भर में कोरोना महामारी से लोग का बुरा हाल है। वही दूसरी और दवाइयां, ऑक्सीजन को लेकर कालाबाजारी करने वाले गैंग भी काफी सक्रिय हो गए है। इस महामारी में ऑक्सीजन संजीवनी का काम कर रहा है । बिना ऑक्सीजन के लोगो का जान बचना मुश्किल हो गया है । वही अब इस संजीवनी की कालाबजारी का मामला भी सामने आ रहा है। इसी क्रम ऑक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
दरअसल पूरा मामला पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र का है। यहां एक निजी अस्पताल में मिली गुप्त सूचना के आधार पर EOU की टीम ने छापेमारी की । और अस्पताल से डॉक्टर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया । इनके पास से आठ बड़े सिलेंडर और दो छोटे सिलेंडर के साथ अन्य कई सामानों को बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये लोग एक सिलेंडर को 50 से 60 हजार में बेचते थे। फिलहाल पुलिस शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज कर और ऑक्सीजन सिलेंडर को जप्त कर लोगों से पूछताछ कर रही है।’
वहीं, आर्थिक अपराध इकाई के डीएसपी भास्कर रंजन ने बताया कि ‘वरीय अधिकारी के निर्देश पर निजी अस्पताल में छापेमारी की गई। जहां अस्पताल के निदेशक अब्दुल वफा जो खुद वहां के डॉक्टर भी हैं और उनकी निशानदेही पर मुजफ्फरपुर के रहने वाले जिला परिषद के बेटे के साथ एक अन्य सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया है।’