Big Bharat-Hindi News

बिहार: समस्तीपुर में अपराधियों ने दिनदहाड़े केनरा बैंक में की लाखो की लूट , पुलिस CCTV फुटेज को खंगालने में जूटी  में जुटी

समस्तीपुर:  बिहार में जारी कोरोना संकट के बीच अपराध की घटनाएं भी कमने का नाम नहीं ले रहीं है । बिहार में आये दिन अपराधी कही न कही घटना को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही  ताजा मामला समस्तीपुर का है , जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े केनरा बैंक के बिक्रमपुर बांदे शाखा में लूट की वारदात को अंजाम दिया है।

यह भी पढ़े: IPL- 2021 DC vs KKR: दिल्ली और कोलकाता अहमदाबाद में होंगे आमने-सामने, दिल्ली कैपिटल के टीम जबरदस्त फॉर्म में

बताया जा रहा है की तीन की संख्या में आए नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने बैंक में घुसकर लूट की इस वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों ने बैंक से एक लाख अस्सी हजार रूपए लूट लिए। हथियारबंद अपराधियों को देख बैंक में अफरातफरी मच गई। अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंककर्मियों को बंधक बना लिया और कैशियर से लॉकर खुलवाया। इसके बाद लॉकर में रखे कैश को लेकर मुसरीघरारी की ओर फरार हो गए। लूट की इस वारदात की सूचना के बाद सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार और मुफस्सिल पुलिस की टीम पुलिस बल के साथ बैंक पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है।

बता दे की अपराधियों की सुराग जुटाने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस बैंककर्मियों से पूछताछ कर रही है  इस मामले में सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि तीन की संख्या में आए अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और बैंक से लाखो की रकम लूट कर ले गए। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी। बैंक और उसके आसपास लगे CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *