Big Bharat-Hindi News

पटना सिटी से अपहरण किये गए युवक की मिली लाश, पडोसी के कुँए में लाश मिलने से मचा हड़कंप

पटना : पटना सिटी इलाके में  मृतक के पड़ोसी के घर मेंं स्थित कुएं से युवक की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। बता दे दीदारगंज थाना क्षेत्र के रायबाग से  पांच दिन पहले युवक का अपहरण किया गया था।  उसी  युवक की लाश पडोसी के कुएं में  पांच दिन बाद  मिली जिससे   इलाके में सनसनी फैल गयी। लाश मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़े: बड़ी खबर: पप्पू यादव को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार, लॉकडाउन उलंघन का आरोप लगाया गया

6 मई से था लापता

दरअसल 6 मई से धीरज नाम का युवक लापता था जिसको लेकर परिजन ने दीदारगंज थाने में FIR दर्ज कराई। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। परिजन के अनुसार धीरज को अपनी प्रेमिका से रात 11 बजे फोन पर बात चीत हुई थी  इसके बाद से धीरज लापता था। जिसको लेकर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया। बाद में परिजनों और स्थानीय लोगो द्वारा दबाब बनाये जाने पर पुलिस ने प्रेमिका और उसकी माँ को गिरफ्तार कर लिया। और मामले की छानबीन में लग गए।

मिला कुँए में लाश

पुलिस की छानबीन  जारी थी तभी आज मंगलवार को युवक का शव उसके पड़ोसी के घर में स्थित कुएं से बरामद किया गया। इस घटना से तनाव की स्थिति बनी हुई है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

यह भी पढ़े: लालू यादव की वर्चुअल मीटिंग का असर, तेज प्रताप ने लिया पीएमसीएच का जायजा, कहा- सरकार की नाकामियों के कारण PMCH का बुरा हाल

बता दे  कि दीदारगंज के रायबाग से पिछले 5 दिनों से युवक लापता था। उसके अपहरण के बाद हत्या की आशंका परिजन जता रहे थे। परिजनों ने लापता युवक की बरामदगी के लिए सोमवार को थाने का घेराव किया था और अशोक राजपथ पर आगजनी कर रोड को जाम किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *