Big Bharat-Hindi News

शिक्षक अभ्यर्थी मुंडन करवाकर और हाथ में कटोरा लेकर किये प्रदर्शन, बीजेपी और जेडीयू कार्यालय का किया घेराव

पटना:  राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में सातवें चरण की शिक्षक बहाली को लेकर लगातार आंदोलन चल रहे है। इसी बाबत आज शिक्षक अभ्यर्थी बीजेपी और जेडीयू कार्यालय के बाहर मुंडन करवाकर हाथो में कटोरा लेकर भिक्षाटन के साथ प्रदर्शन कर रहे है। बीते दिन बीएड उत्तीर्ण शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव ने कहा था अगर शिक्षा विभाग बहाली का नोटिफिकेशन जारी नहीं करती है तो  अभ्यर्थी मुंडन करवाकर  शिक्षा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग की ओर से अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। विभाग ने कहा था कि छठे चरण के बाद सातवें चरण का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, लेकिन अभी तक सातवें चरण का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। जिसके  बाद से अभ्यर्थियों में आक्रोश देखा जा रहा है।

बता दे कल  राजद प्रदेश प्रवक्ता सारिका पासवान भी घंटों धरने पर बैठी रहीं। गर्मी से दर्जन भर महिला अभ्यर्थियों की भी तबीयत खराब हो गई, जिनका प्राथमिक उपचार करवाया गया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *