Big Bharat-Hindi News

बकरी द्वारा धान की फसल चरने पर दो समुदाय के बीच जमकर मारपीट, घटना में 9 लोग घायल, तीन की हालत गंभीर

औरंगाबाद: बंदेया थाना क्षेत्र के शेखपुरा मोड़ के समीप गुरुवार की दोपहर दो समुदाय के बीच जमकर मारपीट की घटना सामने आई। बताया जा रहा है की धान की फसल बकरी द्वारा चरने के मामले को लेकर दो समुदायों में हुई मारपीट की घटना में 9 लोग घायल हो गए। घायलों में प्रथम पक्ष के शेखपुरा गांव के सविंदर बिंद, रुकुंदी गांव के धीरज कुमार, राम कुंडल महतो, शैलेश प्रसाद, राजेश प्रसाद तथा दूसरे पक्ष के जैतिया गांव निवासी प्यारे कुरेशी, इम्तियाज कुरैशी, कुन्नू कुरेशी, मोहम्मद हबीब कुरैशी घायल हो गए।

तीन की हालत गंभीर

घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोह में किया गया जबकि सविंदर, धीरज, राम कुंडल की स्थिति गंभीर होने के कारण गया मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना के बारे में बताया जाता है कि बंदेया थाना क्षेत्र के रुकुंदी सिवाना में बीते दिन पूर्व खेत में बकरी चराने को लेकर विवाद शुरू हुआ था, जो दो समुदायों के बीच झड़प का रूप धारण कर लिया। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हुई।

पूरा मामला

बताया जाता है कि शैलेश प्रसाद और राजेश प्रसाद बुधवार की दोपहर अपने खेत में पटवन करवा रहे थे। तभी जैतिया गांव के कुरेशी संप्रदाय के 5 लोग वही पर अपनी बकरी चरा रहे थे, मना करने पर कुरैशी संप्रदाय के लोगों ने राजेश एवं शैलेश के साथ मारपीट की, लेकिन उस दिन मामला शांत हो गया था। आज गुरुवार की दोपहर इसी बात को लेकर कुरैशी संप्रदाय के लोगों ने शेखपुरा मोड़ के समीप पहुंचकर मारपीट की घटना का अंजाम दिया।

इस घटना में राम कुंडल बिंद की पिटाई कर दी। पिटाई के बाद गांव की तरफ भागने लगे भागने के क्रम में रास्ते में मिले शेखपुरा गांव के सविंदर बिंद एवं धीरज कुमार को कुरैशी संप्रदाय के लोगों ने उनके साथ भी मारपीट कर दिया। जिसमें वे लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। वही घटना के विरोध में गोह-रफिगंज पथ पर शेखपुरा मोड़ के समीप लगभग 4 घंटे तक आवागमन बाधित रखा।

सूचना के बाद अपर अनुमंडल पदाधिकारी प्रियव्रत कुमार, दाउदनगर एसडीपीओ राजेश कुमार, रफीगंज अंचल निरीक्षक पवन कुमार, गोह सीओ मुकेश कुमार तथा थानाध्यक्ष व पुलिस दल पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता कर कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम को हटाया। फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *