Big Bharat-Hindi News

खगड़िया के बेलदौर में कटाव को लेकर दी जानकारी, लोजपा सांसद ने त्वरित कार्रवाई के लिए लिखा पत्र

खगड़िया: इस वैश्विक महामारी के समय लोकप्रिय – जनप्रिय सांसद साहब ( महबूब  अली केसर)  प्रत्येक दिन पीड़ित करोना मरीजों की स्थिति – परिस्थिति पर जानकारी ले रहे हैं।  इसके साथ ही उनका ध्यान खगड़िया लोकसभा में आगामी आपदा – विपदा एवं अन्य कार्यों पर उनकी पैनी नजर बनी हुई है। इसी क्रम में बेलदौर घूमने के दौरान  वहां की जनता के द्वारा कटाव की जानकारी दी गई । और कटाव को जल्द से जल्द रोकने का आग्रह किया।

यह भी पढ़े: पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर माझी ने अपने सरकार को घेरा, कहा – ऐसी घटना मानवता के लिए ख़तरनाक, जन आक्रोश होना लाज़मी

पत्र लिखकर दी जानकारी

दरअसल निवर्तमान प्रत्याशी सह सांसद प्रतिनिधि आदित्य कुमार शौर्य उर्फ बाबूलाल शौर्य ने बताया कि आने वाले जुलाई और अगस्त महीना में आज कि स्थिति देखते हुए  बेलदौर विधानसभा के अंतर्गत डुमरी और बलैठा गांव कटाव बड़ी तेजी से हो रहा है।  इस तरह की स्थिति रहती है, तो ये सब गांव कोशी नदी में विलीन हो जाएंगे ।

किया कटाव रोकने का आग्रह

बता दे बेलदौर घूमने के क्रम में इस वहां की जनता के द्वारा कटाव की जानकारी मिली  तो सांसद साहब ने त्वरित कार्रवाई के लिए एक  पत्र लिखकर जल संसाधन विभाग के मंत्री श्री संजय कुमार झा एवं सेक्रेट्री से मिलकर भी कटाव को जल्द से जल्द रोकने का आग्रह किया था इसके फलस्वरूप  आज के दिन को इसकी स्वकृति मिल गई है।

मिली प्रशासनिक स्वीकृति

आगे उन्होंने बताया कि इस कटाव निरोधक कार्य के लिए क्रमशः – 267.61लाख व 498.74 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है।  दोनों पत्र की छायाप्रति भी संलग्न कर रहा हूं। बताते चलें कि तेलीहार में कोशी कटाव निरोधक कार्य आजकल में टेंडर होने वाला है। पूर्व में भी सांसद साहब के अथक प्रयास से बारुन , लगमा ,भरपुरा,ताती टोला, वीरबास गोगरी, में कोशी से हो रहे कटाव पर कटाव निरोधक कार्य चल रहे हैं।

यह भी पढ़े: लालू यादव की वर्चुअल मीटिंग का असर, तेज प्रताप ने लिया पीएमसीएच का जायजा, कहा- सरकार की नाकामियों के कारण PMCH का बुरा हाल

अंत में  सांसद साहब ने एक बार फिर अपने खगड़िया लोकसभा की जनता से अपील किये है कि इस वैश्विक महामारी करोना में सरकार के द्वारा दिए गए गाइडलाइन को सख्ती से पालन करें । सोशल – डिस्टेंस मेंटेन अवश्य करें । मास्क अवश्य लगाए । जरूरत पर ही घर से बाहर निकलें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *