बिहार: जन अधिकार पार्टी ने राष्ट्रीय संपत्ति की मौद्रीकरण एवं निजीकरण के खिलाफ राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन किया

पटना: राष्ट्रीय संपत्ति की मौद्रीकरण एवं निजीकरण के खिलाफ जन अधिकार पार्टी द्वारा राज्यव्यापी विशाल धरना व प्रदर्शन का आयोजन प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर किया गया। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पप्पू यादव जी के आह्वान पर पटना, समेत बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय संपत्ति की मौद्रीकरण एवं निजीकरण के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया गया ।
सभी जिलों में जाप नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय संपत्ति की मौद्रीकरण एवं निजीकरण नीति को वापस लेने की मांग कलेक्टर के माध्यम से की गई। जाप कार्यकर्त्ता और नेताओ ने साफ़ कह दिया कि अगर ऐसा नहीं होता है तो आगे संघर्ष और भी बड़ा होगा। वही पटना में कारगिल चौक (गांधी मैदान) पर भी धरना का आयोजन किया गया, इस दौरान जाप कार्यकर्ताओ द्वारा हिंदी भवन तक जाकर डीएम को ज्ञापन सौपने जाना था , मगर उन्हें पुलिस द्वारा बीच में ही रोक दिया गया।

इस पर जाप नेता राजू दानवीर ने कहा इसके बावजूद इससे हमारा संघर्ष कम नहीं होने वाला है। केंद्र सरकार अपने दोस्त उद्योगपतियों को देश की संपत्ति औने – पौने दाम पर बेच रही है, जो निंदनीय है। इसकी खिलाफ देश के हर नागरिक को करनी चाहिए। देश हित में हुए इस धरना – प्रदर्शन में शामिल तमाम युवा साथियों को हम धन्यवाद देते हैं।