बिहार: शहाबुद्दीन की मौत की हो न्यायिक जाँच, और अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाए- जीतन राम मांझी

पटना: मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन के बाद परिजनों ने उनकी मौत में बड़ी साजिश होने का आरोप लगाया है और कोर्ट में जाने का ऐलान किया है। दरअसल उनकी RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई। कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनके शव को दफनाने से रोक दिया गया। वही अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इस मामले की न्यायिक जांच कराने और शहाबादुद्दीन का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराने की मांग की है।
दरअसल जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नितीशji कुमार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली सरकार को टैग करते हुए ट्वीट किया है। और अपने ट्वीट के जरिये उन्होंने आग्रह किया है की सीवान के पुर्व सांसद सैयद शहाबुद्दीन मरहूम के निधन की न्यायिक जाँच एवं उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाए।
माननीय प्रधानमंत्री.@narendramodi जी,गृह मंत्री @AmitShah जी,दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी,मा.मुख्यमंत्री @NitishKumar जी से आग्रह है कि सीवान के पुर्व सांसद सैयद शहाबुद्दीन मरहूम के निधन की न्यायिक जाँच एवं उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाए।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) May 3, 2021
बता दे की पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का शनिवार को दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया था । जहां उनका COVID -19 में इलाज चल रहा था। तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने शहाबुद्दीन की मौत की खबर की पुष्टि की थी । शहाबुद्दीन तिहाड़ जेल में हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे , और 20 अप्रैल को COVID-19 का पता चला, जिसके बाद उसे दीन दयाल उपाध्याय (DDU) अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।