जीतन राम मांझी ने वेक्सिनेशन सर्टिफिकेट को लेकर कही बड़ी बात, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर स्थानीय CM की भी हो तस्वीर

पटना: देश में जहाँ कोरोना के टीका के लिए जोर दिया जा रहा है वह अब टीके के प्रमाण पात्र को लेकर राजनीती शुरू हो गयी है। छत्तीसगढ़ के बाद अब बिहार में भी वेक्सीन सर्टिफिकेट पर लगने वाले फोटो पर सियासत शुरू हो गयी है। बता दे की बिहार में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ( हम ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कोरोना वेक्सीन के सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की फोटो पर आपत्ति जतायी है।
यह भी पढ़े: चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ के बाद अब तूफान ‘ यास ‘ का खतरा, इन पांच राज्यों में जारी किया गया हाई अलर्ट
दरअसल जीतन राम मांझी ने कोरोना की दूसरी डोज़ ली जिसके लिए उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया। प्रमाण पत्र पर पीएम मोदी की फोटो लगी है, जिसपर मांझी का कहना है कि देश में संवैधानिक संस्थाओं के सर्वेसर्वा राष्ट्रपति हैं। इस नाते उसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तस्वीर होनी चाहिए। वैसे तस्वीर ही लगानी है तो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्थानीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी तस्वीर हो। जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर आपत्ति जतायी।
को-वैक्सीन का दूसरा डोज़ के उपरांत मुझे प्रमाण-पत्र दिया गया जिसमें प्रधानमंत्री की तस्वीर लगी है।
देश में संवैधानिक संस्थाओं के सर्वेसर्वा राष्ट्रपति हैं इस नाते उसमें राष्ट्रपति की तस्वीर होनी चाहिए,वैसे तस्वीर ही लगानी है तो राष्ट्रपति के अलावा P.M स्थानीय C.M की भी तस्वीर हो।— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) May 23, 2021
बता दे गया के महकार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जीतन राम मांझी ने कोरोना की दूसरी डोज ली। वैक्सीन लेने के बाद उन्होंने अपनी तस्वीर ट्वीट करते हुए आग्रह किया कि सभी कोविड वैक्सीन जरूर लें और इसे लेने के लिए दूसरों के प्रेरित करें।