Big Bharat-Hindi News

कटिहार: NH-31 के पास हुआ भीषण सड़क हादसा, स्कार्पियो में सवार समस्तीपुर के 6 लोगो की मौत, 4-4 लाख रुपये  अनुग्रह राशि सरकार देगी

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में भीषण सड़क हादसा में 6 लोगो की मौत हो गयी।  वहीं तीन लोग घायल हुए है सड़क हादसा कुर्सेला थाना क्षेत्र के एनएच 31 (NH-31) के पास हुआ।  इस घटना में बारे बताया  जा रहा है कि कुर्सेला थाना क्षेत्र के एनएच 31 कुर्सेला पुल पर हुई हादसा  में  सभी मृतक समस्तीपुर जिला के रोसड़ा के रहने वाले थे।

यह भी पढ़े: बिहार: सीएम के गृह क्षेत्र के पास स्थित नल जल योजना का पानी का टंकी धवस्त, एक शख्स बुरी तरह जख्मी

बताया जा रहा है कि सभी एक ही गाड़ी से फुलवरिया सिद्धि महतो की बेटी की शादी के लिए रिश्ता देखने आए थे।  और इसी दौरान उनकी स्कार्पियो अंबैलेन्स होकर हादसे का शिकार हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो में सवार 9 लोगों में से 6 की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल है।.हादसे में घायल हुए लोगों का फिलहाल इलाज जारी है। जबकि  मृतकों में अर्जुन महतो, कैलाश महतो, नंदलाल महतो,  सिद्धि महतो,  सुंदरी महतो और अजय महतो शामिल हैं।

सीएम नितीश ने की संवेदना व्यक्त

इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है और पीड़ित परिवारों को अनुग्रह राशि और घायलों के इलाज हेतु जिला प्रसाशन को निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़े: Bihar Budget 2021: बिहार सरकार ने किया बजट पेश , जानिए किस क्षेत्र में कितना बजट का प्रावधान

वही इस हादसे में मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपये  अनुग्रह राशि के तौर पर उपलब्ध कराने का एलान किया गया है और सभी घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है। माननीय मुख्यमंत्री ने इनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

घटना की वजह स्कार्पियो के अनियंत्रित और  तेज रफ्तार बतायी जा रही है। मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुंचा और आगे की कार्रवाई में जुट गया है । हालांकि अब तक प्रशासनिक स्तर पर इसका कारण साफ नहीं हो सका है। वही  पिछले दो दिनों से लगातार एनएच 31 पर बड़ी सड़क दुर्घटना को लेकर पूरे इलाके में डर का माहौल बना हुआ है। बता दे  कि इससे पहले कटिहार में ही ऑटो और ट्रक की टक्कर में बैंड पार्टी के पांच लोगों की मौत हो गई थी। हादसा पोठिया थाना क्षेत्र के एन.एच 31 समेली खैरा बहियार के समीप हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *