Big Bharat-Hindi News

बिहार में पटना के बाद अन्य जिलों में बनेंगे खादी मॉल , फिलहाल दरभंगा से की जाएगी शुरुआत: उद्दोग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन

पटना : बिहार के उद्दोग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने सोमवार को गाँधी मैदान स्थित खादी मॉल का जायजा लिया। साथ ही साथ घोषण किया की बिहार में  ज्लद ही दूसरा खादी मॉल खुलेगा।  उद्दोग मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि दरभंगा में बिहार का दूसरा खादी मॉल बनाया जाएगा।

यह भी पढ़े: बिहार: एलजेपी नेता चिराग पासवान को झटके पर झटका , अब जेडीयू के बाद बीजेपी ने दिया बड़ा झटका

केवल पटना में ही नहीं बिहार के अन्य जिलों में बनेंगे खादी मॉल

वही  उन्होंने कहा कि बिहार के विभिन्न जिलों में खादी बोर्ड की जमीन पर खादी मॉल बनाया जायेगा जिससे खादी उद्योग से जुड़े बुनकर  , किसान और शिल्पकारों के उत्थान हो सके  । केवल पटना में ही नहीं, बल्कि राज्य के विभिन्न जिलों में इस तरह के मॉल का निर्माण कराया जायेगा। जिसकी शुरूआत दरभंगा से की जाएगी।  बिहार का दूसरा खादी मॉल दरभंगा में बनाया जाएगा, जिससे रोजगार को सृजन होगा और इसके साथ ही साथ मेक इन बिहार प्रोडक्ट की पहुंच भी लोगों तक बढ़ेगी। इसके साथ ही उद्योग मंत्री ने राज्य के कुटीर उद्योग से जुड़े सभी बुनकरों को दस हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान करने का फैसला किया है। ताकि हमारे राज्य के बुनकरों, किसान और शिल्पकारों को बढ़ावा मिले।

यह भी पढ़े: बिहार : पटना में इलेक्ट्रिक बस सेवा शुभारम्भ के दिन हुआ बड़ा हादसा, बस में सीएम के साथ उपमुख्यमंत्री थे मौजूद 

एक सप्ताह तक विशेष छूट

खादी उद्योग को बढ़ावा देने किए लिए  मंत्री ने लोगों ज्यादा से ज्यादा खादी के कपड़ों का इस्तेमाल करने  और खादी मॉल से खरीदारी करने अनुरोध किया की । उन्होंने कहा कि  दिल्ली हाट की तर्ज पर फिलहाल दरभंगा में हाट बनाया जायेगा। शहर के खादी मॉल में होली उत्सव का आयोजन किया जायेगा। इसके तहत एक सप्ताह तक ग्राहकों को खरीदारी पर विशेष छूट भी  दी जायेगी। इससे हमारे राज्य के उद्योग से जुड़े  बुनकर, किसान व शिल्पकारों का उत्थान होगा और आगे उन्हें बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *