लालू यादव ने पेट्रोल की कीमत बढ़ने को लेकर सरकार पर कसा व्यंग: अपने मशहूर अंदाज़ में डबल इंजन की सरकार को दी बधाई,
पटना : पुरे देश में इन दिनों पेट्रोल के कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है । लगभग सभी राज्यों में पेट्रोल 100 रूपए के पार पहुँच गया है। वही इसको लेकर राजनीती भी तेज हो गयी है। विपक्षी दल पेट्रोल को लेकर सरकार को घेरने में लगी है। बिहार में भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुँच गई है। वही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी पेट्रोल की कीमत को लेकर अपने अंदाज़ में सरकार पर निशाना साधा है।
यह भी पढ़े: चिराग पासवान ने बीजेपी को दी बड़ी चेतावनी, मोदी के मूकदर्शक बने रहने पर भी निशाना साधा
लालू प्रसाद ने अपने पुराने लहजे में देश में बढ़ती महंगाई और पेट्रोल की बढ़ती कीमत को लेकर सरकार पर तंज कसा है। केंद्र और राज्य की NDA सरकार पर तंज कसते हुए लालू यादव ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ‘डबल पावर के दम पर डबल इंजन सरकार द्वारा बिहार के सभी जिलों में 100 रुपए पेट्रोल करने पर हार्दिक बधाई।’
ड़बल पावर के दम पर ड़बल इंजन सरकार द्वारा बिहार के सभी जिलों में 100 रुपए पेट्रोल करने पर हार्दिक बधाई।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) June 28, 2021
बता दे की पेट्रोल -डीजल की बढ़ती कीमत से एक तरफ जहां आम आदमी इसके बोझ तले दबता जा रहा है, वहीं विपक्षी दल लगातार केंद्र और राज्य सरकार को इस मुद्दे पर घेर रहे हैं। महज 15 दिनों में राज्य के सभी जिलों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर तक पहुंचा है।
पुराने दिन वापस लौटा दो
विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है कि केंद्र की सरकार अच्छे दिन का वादा यही निभाई है । विपक्ष का कहना है कि कम से कम हमारे पुराने दिन वापस कर दो। इधर, हाल के महीनों में कच्चे तेल की कीमत एक दिन भी नहीं घटी है। जब कच्चे तेल की कीमत घटेगी नहीं तो प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ेगी ही। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत से सामान की कीमत आसमान छू रही है। ऐसे में आम लोग इस बढ़ती महंगाई से परेशान हैं।