बिहार: एलजेपी नेता चिराग पासवान को झटके पर झटका , अब जेडीयू के बाद बीजेपी ने दिया बड़ा झटका

बेतिया: एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान को अपने ही नेता ने एक बार फिर से झटका दे दिया है। आज मंगलवार को एलजेपी के कई नेता चिराग पासवान को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए । इससे पहले लगभग 200 नेता एलजेपी छोड़कर जेडीयू में शामिल हो गए थे जहाँ जदयू के राष्ट्रिय अध्यक्ष आर सी पी सिंह ने सभी को सदस्यता दिलाई थी। फिर से वही वाक्या दोहराया गया बस फर्क इतना है की जेडीयू की जगह भाजपा ने ऐसा किया । बता दे पश्चिम चम्पारण में एलजेपी के दिग्गज नेताओं व 175 पंचायतों के अध्यक्ष सहित सैकड़ों नेता मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए।
एलजेपी के ये नेता हुए भाजपा में शामिल
एलजेपी छोड़कर आने वाले सभी नेताओ को बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पश्चिम चम्पारण के जिला मुख्यालय बेतिया में बीजेपी की सदस्यता दिलाई । बीजेपी के सदस्यता ग्रहण करने वाले नेताओ में दलित सेना के प्रदेश महासचिव रामेश्वर हजारा, पूर्व प्रदेश महासचिव व सीतामढ़ी के प्रभारी विश्वनाथ प्रसाद कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामनंद चौरसिया, प्रधान जिला महासचिव प्रेमचंद्र हजरा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम राय तथा पूर्व जिला महासचिव दलरमण कुशवाहा व रामानाथ शर्मा शामिल हैं। वही युवा एलजेपी के पूर्व जिला महासचिव ओमप्रकाश कुमार कुशवाहा, महासचिव संजय कुशवाहा तथा सचिव विकास कुमार कुशवाहा भी दल बदलने वालों में शामिल हैं।
चिराग पासवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह के अटूट समर्थक
गौरतलब है की 18 फ़रवरी 2021 को एलजेपी के लगभग 208 नेताओ ने केशव सिंह के नेतृत्व में जेडीयू का दामन थाम लिया था। बता दे की विधान सभा चुनाव के दौरान नीतीश कुमार के खिलाफ प्रचार किया था। इससे नीतीश कुमार की पार्टी को नुकसान भी हुआ। लेकिन अब एलजेपी के कई नेता चिराग पासवान को छोड़कर नीतीश कुमार और भाजपा में शामिल हो गए हैं। चिराग पासवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह के अटूट समर्थक रहे हैं, इसके बावजूद भाजपा ने उनके कई नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कराकर उन्हें बड़ा झटका दे दिया है