बिहार: सीएम के गृह क्षेत्र के पास स्थित नल जल योजना का पानी का टंकी धवस्त, एक शख्स बुरी तरह जख्मी

नालंदा: नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड में कल्याण बीघा के पास स्थित बस्ती गांव में नल जल योजना के तहत बनाये गए पानी का टंकी ध्वस्त हो गया। जिसमे एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। इस हादसे को लेकर गांव में अफरा – तफरी मच गयी। घटना उस वक्त हुई जब टंकी में पानी भरा जा रहा था । बताया जा रहा है की घटना स्थल से 2 किलो मीटर दूर ही कल्याण बीघा में मुख्यमंत्री जी का गृह क्षेत्र है ।
यह भी पढ़े: Bihar Budget 2021: बिहार सरकार ने किया बजट पेश , जानिए किस क्षेत्र में कितना बजट का प्रावधान
दरअसल ग्रामीणों के अनुसार यह घटना सुबह के 8.30 बजे की है जब ठेकेदार के भाई मोटर चला कर पानी भर रहा था ,तभी पानी के वजन को लोहा का एंगल लोड नहीं ले पाया जिसकी वजह से पानी का टंकी गीर गया। जिसमे ठेकेदार का भाई जख्मी हो गया।
वही ग्रामीणों का कहना है की मुख्यमंत्री नल जल योजना के निर्माण का काम भी इलाके में पूरा नहीं कराया गया ।यहाँ तक की कुछ जगहों पर बोरिंग भी नहीं किया गया है । आधा अधूरा करके छोड़ दिया गया है ,और जो भी निर्माण कराया गया उसमे घटिया सामग्री इस्तेमाल किया गया । जिस वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ । नल जल का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से गांव के लोगो को शुद्ध पिने का पानी नसीब नहीं हो रहा है।