Big Bharat-Hindi News

अब इस वीडियो पर भाजपा संसद क्या सफाई देंगे , एम्बुलेंस में बालू ढोया जा रहा है , पप्पू यादव और तेजस्वी ने किया ट्वीट

पटना :  सारण से BJP सांसद राजीव प्रताप रुडी के दफ्तर के कैंपस में 30 से ज्यादा एम्बुलेंस छिपाकर रखे जाने का मामला अभी चल ही रहा था कि एक और मामला राजीव प्रताप रूडी जी के खिलाफ सामने आ गया।  दरअसल सोसल मिडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमे एम्बुलेंस में बालू धोते हुए वीडियो दिखाया गया है । इस एम्बुलेंस पर सांसद राजीव प्रताप रुडी का नाम लिखा हुआ है।

यह भी पढ़े: एम्बुलेंस का मामला गरमाया, भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने ड्राइवर की कमी का हवाला दिया , तो पप्पू यादव ने खड़े किये 40 ड्राइवर

दरअसल जाप सुप्रीमों पप्पू यादव ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें मजदूरों द्वारा एम्बुलेंस में बालू ढोया जा रहा है। इस एम्बुलेंस पर सारण के सांसद राजीव प्रताप रुडी का नाम लिखा हुआ है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए पप्पू यादव ने लिखा कि…”एम्बुलेंस का राजीव प्रताप रुडी बालू ढोने में बहुत बेहतरीन उपयोग कर रहे थे। इसके लिए उनके पास ड्राइवर भी उपलब्ध था लेकिन बीमारों की मदद के लिए एम्बुलेंस चलाने के लिए ड्राइवर नहीं था” जाप सुप्रीमों पप्पू यादव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और सांसद राजीव प्रताप को भी टैग किया है।

बता दे यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से  वायरल हो रहा है। जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया है। वही राजद दरभंगा के ट्वीट को तेजस्वी यादव ने भी रिट्वीट किया है। साथ ही साथ इस वीडियो पर लोगो की प्रतिक्रिया भी तेजी से आ रही है।

लोगो ने क्या ट्वीट

एक ने कहा क्या हो रहा है अब तो बिहार के सांसद के नाम पर भी बालू ढोया जा रहा है बहुत शर्म की बात है। इस काल में आदमी को एंबुलेंस नहीं मिल रहा है बालू को एंबुलेंस मिल जा रहा है अब तो हद ही हो गया बिहार में नेताओं के नाम पर भी बालू और बजरी ढोया जा रहा है।

वही एक वयक्ति ने  राजीप प्रताप रूडी को टैग करके लिखा है – अब इसमें आपका क्या सफाई है, कुछ भी बोलो वैसे जनता सब आप ही लोग की बात मानती है जो मन आ रहा है करो आपके साथ ही सब कुछ है, सत्ता सत्ता के लोग सत्ता के संरक्षक बिल्कुल भी टेंशन ना लो।  आप बालू पत्थर गिट्टी सब ले जाओ एंबुलेंस से।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *