सीएम नितीश के बयान पर राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने किया पलटवार, कहा – जमीन नालंदा या कैमूर से नहीं , पटना में ही व्यवस्था करनी होगी।

पटना: बिहार के राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पार्टी कार्यालय की जमीन को लेकर नितीश के दिए गए बयान पर पलटवार किया। प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने “राजद पार्टी कार्यालय के लिए जमीन आसमान से लाएं” इस बयान पर मुख्यमंत्री नितीश की खूब निंदा की उन्होंने कहा- कि जमीन नालंदा से भी नहीं टपक सकता है और ना ही कैमूर से आ सकता है जमीन की व्यवस्था पटना में ही करनी होगी।
जेडीयू ने अतिक्रमण कर किया विस्तार
आगे जगदानंद सिंह ने कहा कि आरजेडी ने पार्टी कार्यलय के विस्तार के लिए अतिक्रमण नहीं किया। लेकिन जेडीयू ने सड़क अतिक्रमण कर अपने पार्टी कार्यालय का विस्तार किया है। हमलोगो ने 6 महीने पहले सरकार को पत्र लिखा है। लेकिन अभी तक सरकार ने जमीन की व्यवस्था नहीं की है। पूरे बिहार के जमीन का मालिक मुख्यमंत्री है। उनके द्वारा इस प्रकार का बयान देना किसी हास्यास्पद से कम नहीं है।
दरअसल आरजेडी की ओर से पार्टी विस्तार के लिए सरकार से पास की जमीन की मांग की गयी है। जिसको लेकर बिहार की सियासत गर्म हो गयी है. जब ये सवाल सीएम नीतीश से पूछा गया तो वे भड़क उठे, उन्होंने कहा कि रिकोग्नाइज पार्टियों को सरकार ने नियम संगत जमीन-भवन आवंटित किया गया है। अब अगर कोई जमीन की मांग करता है तो उसे क्या आसमान से लाया जाएगा।
राजद ने की 14000 बर्गफीट जमीन की मांग
दरअसल आरजेडी ने भवन निर्माण विभाग को पत्र लिखकर पार्टी कार्यालय के लिए 14,000 बर्गफीट जमीन की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि तीसरे नंबर की पार्टी जेडीयू को सबसे अधिक रकवा में पार्टी कार्यालय है। उसके बाद बीजेपी का कार्यालय है। जबकि दूसरे नबंर की पार्टी आरजेडी को सबसे कम क्षेत्रफल आवंटित किया गया है। इसलिए आरजेडी पार्टी कार्यालय के पास वाली जमीन को दिया जाए